LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार, छह पिस्टल बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/4-1768975910940.webp

अमृतसर पुलिस की तरफ से जब्त हथियार।



जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान आधारित तस्करों से जुड़े क्रॉस-बॉर्डर अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह अत्याधुनिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में दो ग्लॉक पिस्टल और चार .30 बोर की पिस्टल शामिल हैं, जिन्हें गैंगस्टरों तक सप्लाई किया जाना था।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर अवैध हथियारों की तस्करी और उन्हें पंजाब में सक्रिय आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क सीमापार से संचालित हो रहा था और इसका सीधा संबंध पाकिस्तान स्थित हथियार तस्करों से था।

आरोपी हथियारों की खेप को विभिन्न माध्यमों से पंजाब में मंगवाकर गैंगस्टरों को सप्लाई करते थे, जिससे राज्य में संगठित अपराध को बढ़ावा मिल रहा था।

यह भी पढ़ें- अमृतसर में देवी-देवताओं की तस्वीरों से बेअदबी, दो वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस नेता ने थप्पड़ मारे
खुफिया जानकारी के बाद हुई कार्रवाई

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके नेटवर्क की जानकारी जुटानी शुरू की। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले कितनी हथियार खेप पंजाब में पहुंचाई जा चुकी हैं और किन-किन गैंगस्टरों तक ये हथियार सप्लाई किए गए।

यह भी पढ़ें- कपूरथला में हाई वोल्टेज तारों ने छीन ली 22 साल के युवक की जिंदगी, काम करते वक्त करंट लगने से मौत
मामला दर्ज कर जांच शुरू

इस मामले में थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह पता चल सके कि इनका इस्तेमाल किसी वारदात में तो नहीं हुआ। पंजाब पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राज्य में संगठित अपराध और अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

पुलिस का कहना है कि वह ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि पंजाब में शांति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें- खडूर साहिब सांसद अमृतपाल सिंह ने बजट सत्र में शामिल होने को हाईकोर्ट से अनुमति मांगी फिर याचिका
Pages: [1]
View full version: अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार, छह पिस्टल बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com