हरिद्वार में और मुखर हुई हरकी पैड़ी पर गैर-हिंदू प्रवेश प्रतिबंध की मांग, 25 जनवरी को परिवार संग पहुंचेंगे तीर्थ पुरोहित
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/haridwar-1768969050631.webp25 जनवरी को हरकी पैड़ी स्थित संजय पुल के समीप दोपहर दो बजे शुरू होगा सम्मेलन. File Photo
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कुंभ क्षेत्र को अमृत क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग के बीच हरिद्वार में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी चल रही है। यह आयोजन आगामी 25 जनवरी को हरकी पैड़ी स्थित संजय पुल के समीप दोपहर दो बजे शुरू होगा। इसके लिए श्रीगंगा सभा और तीर्थ पुरोहितों ने आह्वान भी किया है।
श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने इस अवसर पर हिंदू समाज से परिवार सहित सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि हाल ही में हरकी पैड़ी क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर निषेध क्षेत्र के बोर्ड लगाए गए हैं।
कुंभ क्षेत्र को अमृत क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर श्रीगंगा सभा सहित कई साधु-संत संगठनों ने आवाज उठाई है। जिसमें अमृत क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाने की बात कही है। हिंदू सम्मेलन के आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह विराट आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत पहली बार हरकी पैड़ी पर आयोजित किया जा रहा है।
श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि वर्तमान कालखंड सनातन और हिंदू समाज के लिए स्वर्णिम युग है। पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण इस पीढ़ी का ऐतिहासिक सौभाग्य है। इसी चेतना और आत्मगौरव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हरिद्वार हरकी पैड़ी पर 25 जनवरी को विराट सम्मेलन होगा। इसको लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में जगह-जगह लगे पोस्टर, हरकी पैड़ी में गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक! ड्रोन व रील पर भी सख्ती
यह भी पढ़ें- हरकी पैड़ी पर Saudi Arabia के शेख बनकर घूम रहे थे दो युवक, पुलिस ने पकड़ा तो बोले- हम तो हिन्दू हैं...
Pages:
[1]