Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

AIBE Exam: BCI साल में दो बार आयोजित करेगा ऑल इंडिया बार एग्जाम, अंतिम वर्ष-सेमेस्टर के छात्र भी होंगे आवेदन के पात्र

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/AIBE-Exam-1768968799188.webp

AIBE Exam 2026



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। लॉ स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया गया है। बीसीआई ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि विधि छात्रों को वकील के तौर पर पंजीकरण के लिए एआईबीई अब हर साल दो बार आयोजित की जाएगी।

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ के समक्ष अंतिम वर्ष के छात्रों को भी एआइबीई में शामिल होने देने की मांग को लेकर 2024 में निलय राय एवं अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान बीसीआई ने यह जानकारी दी।
AIBE 21 के लिए डेट्स का पहले ही हो चुका एलान

बीसीआई की ओर से AIBE XXI यानी कि एआईबीई 21 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर पहले ही डेट्स का एलान किया जा चुका है। एआईबीई 21 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी से 30 अप्रैल 2026 तक लिए जायेंगे। एग्जाम डेट सहित अन्य डिटेल नीचे टेबल से चेक कर सकते हैं।



   एआईबीई 21 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की डेट
   11 फरवरी 2026


   ऑनलाइन पंजीकरण की लास्ट डेट
   30 अप्रैल 2026


   एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट
   1 मई 2026


   रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि
   3 मई 2026


   एडमिट कार्ड लाइव होने की डेट
   22 मई 2026


   एग्जाम डेट
   7 जून 2026


   आंसर की/ रिजल्ट जारी होने की तिथि
   घोषित की जाएगी



अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्र भी ले सकेंगे भाग

बीसीआई की ओर से साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने के साथ ही अब पात्रता में भी बदलाव किया गया है। अब जो छात्र लॉ (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत होंगे वे भी इस एग्जाम के लिए पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें- RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए एप्लीकेशन डेट चेंज, अब इस डेट से स्टार्ट होंगे आवेदन
Pages: [1]
View full version: AIBE Exam: BCI साल में दो बार आयोजित करेगा ऑल इंडिया बार एग्जाम, अंतिम वर्ष-सेमेस्टर के छात्र भी होंगे आवेदन के पात्र

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com