LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

जम्मू-कश्मीर में 23 जनवरी से बदलेगा मौसम, नौ जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/jammu_kashmir_Weatehr-1768961983061.webp

नौ जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट (File Photo)



जागरण संवाददाता, श्रीनगर। प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। घाटी के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर बढ़ने से फिर से रात के पारे में गिरावट आई है। लेकिन दिन का तापमान सामान्य से चार से आठ डिग्री ऊपर चल रहा है।

वहीं, लगातार मौसम साफ रहने से जम्मू समेत अन्य मैदानी इलाकों में दिन के पारे में उछाल आया है। आगामी दिनों में कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है और यह क्रम 27 जनवरी तक बना रहेगा।
23 जनवरी से बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 23 जनवरी के लिए जम्मू संभाग के रियासी, ऊधमपुर, डोडा, रामबन, किश्तवाड़ और कश्मीर संभाग के शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, पुलवामा (कुल नौ जिले) में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में कुछ स्थानों पर 115 से 204 मिलीमीटर के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है। खराब मौसम की सूरत में गणतंत्र दिवस समारोह में असर पड़ सकता है।
किस जिले में कितना रहा तापमान?

मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा। घाटी में दिनभर मौसम खुला रहा। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री चढ़कर 12.5, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.4, बनिहाल में माइनस 1.6, भद्रवाह में माइनस 1.2 औक कटड़ा में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू में पिछले कई दिन से कोहरे से राहत है। यहां दिनभर धूप खिली रही और अधिकतम तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री चढ़कर 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
Pages: [1]
View full version: जम्मू-कश्मीर में 23 जनवरी से बदलेगा मौसम, नौ जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com