नशीला लड्डू खिलाकर बच्चे को चुराया था, महिला सहित तीन गिरफ्तार; नंदनकानन एक्सप्रेस से चोरी बच्चा बरामद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/bacchha-baramad-1768961347286.webpचोरी बच्चे की तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। नंदनकानन एक्सप्रेस में महिला को नशीला लड्डू खिलाकर 10 माह के बच्चा चोरी करने वाले तक जीआरपी की टीम मंगलवार की रात में पहुंच गई। पुलिस ने बच्चे को दादरी से बरामद कर लिया। रात में ही पुलिस बच्चे को लेकर पुलिस इटावा पहुंच गई। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को दबोच लिया है। घटना की रिपोर्ट इटावा में दर्ज हुई थी। इस कारण पूछताछ के बाद पुलिस पर्दाफाश बुधवार को इटावा में कर सकती है।
इटावा में पुलिस आज करेगी पर्दाफाश
नंदन कानन एक्सप्रेस के जनरल कोच में 15 जनवरी को अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के जीवनगढ़ पुलिया के पास स्थित मुहल्ला धोर्रामाफी के मोहम्मद राजू खान की पत्नी मुन्नी बेगम अपने 10 माह के पुत्र मोहम्मद इब्राहिम के साथ यात्रा कर रही थी। मुन्नी बेगम को अपने मायके झारखंड के कोडरमा जाना था। यात्रा के दौरान कानपुर के पास एक युवक ने मुन्नी को नशीला लड्डू खिलाकर बेहोश कर दिया। युवक बच्चे को लेकर फतेहपुर स्टेशन पर उतर गया।
जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली सफलता
मीरजापुर स्टेशन के पास महिला को होश आया तो बच्चा नहीं था। महिला ने मीरजापुर जीआरपी में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसे बाद में इटावा जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया था। आगरा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आगरा, फतेहपुर, कानपुर, इटावा व अलीगढ़ समेत पांच जीआरपी थानों की पुलिस जुटी हुई थी। टीम ने अलीगढ़ से लेकर मीरजापुर तक जहां-जहां ट्रेन रुकी वहां के स्टेशनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फतेहपुर स्टेशन पर चोर बच्चे को लेकर ट्रेन से उतरता हुआ दिखाई दिया।
महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा
रेलवे ट्रैक पार करके वह स्टेशन के बाहर पहुंच गया था। यहां से वह कानपुर में टाटमिल चौराहे तक आया। यहां से वह सड़क मार्ग से दादरी पहुंच गया। क्राइम ब्रांच की मदद से इटावा के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार व अलीगढ़ जीआरपी के इंस्पेक्टर संदीप तोमर आदि के साथ जीआरपी की संयुक्त टीम ने दिल्ली, नोएडा, दादरी में दबिशें दीं। मंगलवार की रात में जीआरपी की संयुक्त टीम ने दादरी से चोरी हुए बच्चे को बरामद कर लिया है। चोरी करने के आरोप में महिला सहित तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपित दो दादरी व एक बुलंदशहर के हैं।
रात में ही पुलिस बच्चे व आरोपितों को लेकर इटावा पहुंच गई है। इसका पर्दाफाश पुलिस बुधवार को इटावा में कर सकती है। इस कारण पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।
Pages:
[1]