गोरखपुर में बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत, नहीं लगाए थे हेलमेट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/dead-d-1768942250089.webpजागरण संवाददाता, गोरखपुर। फोरलेन पर तेज रफ्तार में चल रहे दो बाइक सवारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे।
इसमें एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार दोनों युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
यह हादसा गगहा थाना में मंगलवार की शाम गजपुर बाजार के पास हुआ। एक बाइक पर बासूडीहा निवासी रवि और गोलू सीयर मोड़ से बासूडीहा की तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर बासूडीहा के ही रहने वाले हरेराम व रामबहाल गजपुर से सियर मोड़ की ओर जा रहे थे।
जैसे ही दोनों बाइकें गजपुर बाजार के पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचीं, आमने-सामने भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम भेजा गया।
जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में हरेराम और रामबहाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Pages:
[1]