शिव मंदिर के पास मीट की दुकान पर थूक लगाकर रोटी पकाने का आरोप, कारीगर और मालिक गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Roti-1768949249793.webpशिव मंदिर के पास एक मीट दुकान के कारीगर पर रोटी पर थूक लगाने का केस दर्ज।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गोविंदपुरम में शिव मंदिर के पास एक मीट दुकान के कारीगर पर रोटी पर थूक लगाने का केस दर्ज किया गया है। दुकानदार को भी आरोपित बनाया गया है। घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
प्राचीन शिव मंदिर गोविंदरम निवासी आचार्य शिवाकांड पांडेय ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मीट की दुकान मंदिर से करीब 50 मीटर की दूरी पर है। आरोप है कि 19 जनवरी की रात लगभग साढे नौ बजे कारीगर फैजान को ग्राहकों को परोसे जाने वाली रोटी पर जानबूझकर थूकते हुए देखा गया।
कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया
इस बारे में जब दुकान मालिक से कारीगर की शिकायत की तो उसने कोई भी कार्रवाई नहीं की। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य के मुताबिक दुकान के मालिक अमजद व कारीगर फैजान के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- बड़े काम की है \“गोल्डन कार्ड\“, किसानों की जमीन का रिकॉर्ड अब ऑटोमेटिक होगा अपडेट
Pages:
[1]