बर्नपुर अस्पताल का निजीकरण नहीं किए जाने की अपील
https://www.jagranimages.com/images/newimg/20012026/20_01_2026-200126बर्नपुर अस्पताल का निजीकरण नहीं किए जाने की अपील
संवाद सहयोगी, जागरण, बर्नपुर : सेल इस्को स्टील प्लांट के बर्नपुर अस्पताल के नवनियुक्त सीएमओ डाक्टर आरआर कुमार से मंगलवार को भाजपा नेता पवन कुमार सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त सीएमओ डाक्टर आरआर कुमार को बर्नपुर अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराने के साथ अस्पताल का निजीकरण नहीं किए जाने की अपील की। इस मुलाकात के दौरान बर्नपुर अस्पताल के डाक्टर यूके दास एवं डाक्टर मनीष कुमार झा भी मौजूद थे। डीएसपी एवं बर्नपुर अस्पताल के सीएमओ डाक्टर आरआर कुमार ने चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने का भरोसा दिया। पवन कुमार सिंह ने बताया कि डाक्टर आरआर कुमार को बर्नपुर अस्पताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मुलाकात के दौरान उन्होंने अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराने, मेडिकल बोर्ड तथा मेडिकल बोर्ड यूनिट गठन करने में पारदर्शिता बरतने, विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा मेडिकल ऑफिसर्स के खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने, मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की गई। इन मांगों पर नवनियुक्त सीएमओ डाक्टर आरआर कुमार ने शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया।
Pages:
[1]