cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

बलूचिस्तान में रेलवे ट्रैक उड़ाया गया, हालात फिर तनावपूर्ण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/jagran-photo-1768940087674.webp

बलूचिस्तान में रेलवे ट्रैक उड़ाया गया, हालात फिर तनावपूर्ण (फोटो- एक्स)



आइएएनएस, क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। डेरा मुराद जमाली के पास अज्ञात हमलावरों ने मुख्य रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे कुछ घंटों तक क्वेटा और देश के अन्य हिस्सों के बीच रेल सेवाएं बाधित रहीं।

पुलिस के अनुसार, रिमोट कंट्रोल से सक्रिय किए गए विस्फोट में लगभग दो फुट लंबा ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ और करीब तीन किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।

इसी बीच, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर मुठभेड़ों की आड़ में लोगों की हत्या के आरोप भी तेज हो गए हैं। बलूच वायस फार जस्टिस ने दावा किया है कि मस्तुंग जिले में लगातार कथित फर्जी मुठभेड़ों में बलूच नागरिकों को मारा जा रहा है। संगठन का कहना है कि इनमें से कई लोग पहले से लापता बताए जा चुके थे और बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया के उनकी जान ली गई।

उधर, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने खारान में बड़े पैमाने पर हमले का दावा किया है। संगठन के अनुसार, 15 जनवरी को उसके लड़ाकों ने खारान शहर पर घंटों तक नियंत्रण रखा, पुलिस थाने और सरकारी संस्थानों को निशाना बनाया और पाकिस्तानी सैन्य बलों को भारी नुकसान पहुंचाया। बीएलएफ ने 50 से अधिक सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने का दावा किया है, हालांकि पाकिस्तानी सेना ने इन दावों को खारिज किया है।

इन घटनाओं के बीच बलूच यकजाहती कमेटी ने 25 जनवरी को \“बलूच जनसंहार स्मरण दिवस\“ के रूप में मनाने का ऐलान किया है। संगठन ने कहा कि यह दिन बलूचिस्तान में कथित हत्याओं, जबरन गुमशुदगियों और दमन के खिलाफ वैश्विक स्तर पर आवाज उठाने के लिए समर्पित होगा।
Pages: [1]
View full version: बलूचिस्तान में रेलवे ट्रैक उड़ाया गया, हालात फिर तनावपूर्ण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com