cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

लखनऊ से हरिद्वार के बीच 22 और 23 जनवरी को दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/train-late-1768938393843.webp



जागरण संवाददाता, बिजनौर। शांतिकुंज हरिद्वार में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बैरागी दीप कनखल हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ जैसे विशाल आध्यात्मिक अखंड दीप शताब्दी महोत्सव-2026 पर उत्तर रेलवे हरिद्वार से लखनऊ के लिए 22 और 23 जनवरी तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बैरागी दीप कनखल हरिद्वार में कुंभ जैसा विशाल आध्यात्मिक आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्व के 110 देश से गायत्री परिवार से जुड़े साधक शामिल होंगे। इस आयोजन में मंडल से यात्रियों की अधिक संख्या में आवागमन को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए हरिद्वार से लखनऊ और लखनऊ से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

शांतिकुंज के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने 1926 में अखंड दीपक प्रज्जलित कर 24 लाख के 24 महापुरुषचरण के गायत्री महामंत्र के साथ संपन्न किये जाएंगे। गायत्री परिवार अखंड दीपक प्राकट्य का शताब्दी वर्ष तथा माता भगवती देवी शर्मा का जन्मशताब्दी वर्ष विशाल आध्यात्मिक आयोजन के रूप में बैरागी दीप कनखल हरिद्वार में मना रहा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे दो दिन स्पेशल ट्रेन चलाई है। मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 04306/05 हरिद्वार-लखनऊ और लखनऊ-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 22 से 23 जनवरी के बीच संचालित करेगा।

दोनों ही ट्रेनों में दो वातानुकूलित कोच, आठ द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच, दो सामान यानी जनरल कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या-04306 का हरिद्वार से संचालन 22 जनवरी को रात 12:55 बजे हरिद्वार से रवाना होगी। यह नजीबाबाद में रात में 01:53 बजे आएगी और 01:55 बजे रवाना हो जाएगी।

यह हरिद्वार से लक्सर, नजीबाबाद, नगीना में 02:03 बजे, धामपुर में 02:20 बजे, स्योहारा में 02:35 बजे के बाद मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आंझी शाहबाद, हरदोई, बालामऊ और 11:45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से वापसी में 23 जनवरी को ट्रेन संख्या-04305 नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 07:20 बजे आकर दो मिनट रुकने के बाद यात्रियों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएगी।
Pages: [1]
View full version: लखनऊ से हरिद्वार के बीच 22 और 23 जनवरी को दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com