असम में बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच झड़प के बाद आरएएफ तैनात, एक व्यक्ति की मौत के बाद बिगड़े हालात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/jagran-photo-1768938869502.webpअसम में बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच झड़प के बाद आरएएफ तैनात (फोटो- एक्स)
पीटीआई, कोकराझार। असम के कोकराझार जिले में भीड़ की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत के बाद मंगलवार को बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच झड़पें हुईं। इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
गृह विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात कोकराझार थाने के अंतर्गत करीगांव चौकी क्षेत्र में मानसिंह रोड पर तीन बोडो लोगों को ले जा रहे एक वाहन ने दो आदिवासियों को टक्कर मार दी। इसके बाद आदिवासी ग्रामीणों ने तीनों बोडो लोगों के साथ मारपीट की और वाहन में आग लगा दी।
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मंगलवार को तब हालात बिगड़ गए, जब बोडो और आदिवासी समुदायों के लोगों ने करीगांव चौकी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, टायर जलाए और कुछ घरों को आग लगा दी।
एक सरकारी कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया और करीगांव पुलिस चौकी पर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और हालात नियंत्रित करने लिए आरएएफ को तैनात किया गया। गृह विभाग ने इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल से भड़काऊ संदेशों और अफवाहों के फैलने की आशंका के मद्देनजर अगले आदेश तक पूरे जिले में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
भीड़ के हमले में एक की मौत, चार घायल
असम के कोकराझार जिले में मवेशी चोरी के संदेह में भीड़ ने पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक सड़क निर्माण प्रोजेक्ट से जुड़े लोग सोमवार रात औडांग इलाके में एक स्थल के निरीक्षण के बाद अपने वाहन से लौट रहे थे। उनका वाहन जब गौरीनगर-मशिंग रोड पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने मवेशी चोर के संदेह में उन्हें रोकने का प्रयास किया।
इस कवायद में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सड़क से नीचे चला गया। भीड़ ने वाहन में सवार लोगों पर हमला कर दिया और वाहन में आग लगा दी, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह प्रोजेक्ट के ठेकेदार मोरांडा बसुमतारी का दामाद बताया गया है।
Pages:
[1]