रथयात्रा 2026 की तैयारी तेज: गुंडिचा मंदिर क्षेत्र में एसपी का निरीक्षण, सीसीटीवी-फायर सेफ्टी की समीक्षा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/rath-yatra-2025-puri--1768933446164.webpसांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, पुरी। भगवान श्रीजगन्नाथ की पावन नगरी पुरी में 16 जुलाई 2026 को होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर पुरी पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है।इसी क्रम में पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रतीक सिंह के नेतृत्व में गुंडिचा मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों का माइक्रो लेवल सुरक्षा समीक्षा एवं ग्राउंड इंस्पेक्शन किया गया।
सुबह करीब 7 बजे शुरू हुए इस निरीक्षण के दौरान अवकाश गली, फ्रेंड्स क्लब गली, मुंडिया मरा, माटियापड़ा, लावण्य गली, हरिहर गली, गुंडिचा विहार गली, बस स्टैंड क्षेत्र सहित शहर के कई संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों का जायजा लिया गया। ये सभी इलाके रथयात्रा के दौरान ही नहीं, बल्कि सामान्य दिनों में भी भारी श्रद्धालु और पर्यटक आवागमन वाले क्षेत्र हैं।
निरीक्षण के दौरान एसपी प्रतीक सिंह ने गलियों और बाई-लेन की चौड़ाई, सड़कों की स्थिति, संभावित ट्रैफिक जाम बिंदु, अवैध पार्किंग, भीड़-प्रवण क्षेत्र, अंधेरे स्थान, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, सीसीटीवी कवरेज, फायर सेफ्टी तथा आपात स्थिति में रेस्क्यू और एग्जिट रूट की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को संभावित कमजोरियों की पहचान कर समय रहते समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/20/template/image/Puri-Rath-Yatra-1768933505766.jpg
(एसपी पुरी के नेतृत्व में गुंडिचा मंदिर क्षेत्र का माइक्रो लेवल सुरक्षा निरीक्षण। फोटो जागरण)
एसपी पुरी ने कहा कि पुरी केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि विश्व भर की आस्था का केंद्र है। रथयात्रा और पर्यटन सीजन में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सकारात्मक अनुभव सुनिश्चित करना पुरी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से साही, गलियों और बाई-लेन पर विशेष फोकस के साथ माइक्रो लेवल प्लानिंग की जा रही है।
उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी समस्या की स्थिति में बिना भय पुलिस से संपर्क करें। रथयात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से रूट मैनेजमेंट, पैदल गश्त, नाकाबंदी, सीसीटीवी निगरानी और आधुनिक सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जा रहा है।
पुरी पुलिस ने शहरवासियों, व्यापारियों, होटल संचालकों, सेवायतों, स्वयंसेवकों और पर्यटकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाना को दें।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में एसएसएमएसवी के कमांडेंट तापस दास, डिप्टी कमांडेंट कौशिक नायक, सिटी डीएसपी रश्मि रंजन महापात्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। पुरी पुलिस ने स्पष्ट किया कि पुरी को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-हितैषी पर्यटन नगरी बनाने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Pages:
[1]