झांसी घूसखोरी के आरोपी सीजीएसटी अफसरों से पूछताछ करेगी CBI, 90 लाख हुए थे बरामद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/10_05_2025-cbi_raid_in_up_dainik_jagran_23935147-1768934135163.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। झांसी में कारोबारियों से घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सीजीएसटी के अफसरों से सीबीआइ पूछताछ करेगी।
सीबीआइ ने विशेष अदालत से मंगलवार को संबंधित तीनों अधिकारियों से पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर देने की अर्जी दी है, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है।
सीबीआइ की टीम बुधवार को डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी, कर अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी व अजय कुमार कुमार शर्मा को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इन आरोपितों को सीबीआइ ने कारोबारी राजू मंगतानी से 31 दिसंबर को 70 लाख रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपितों के ठिकानों पर सीबीआइ ने छापेमारी कर 90 लाख रुपये की नगदी सहित विभिन्न संपत्तियों के दस्तावेज व गहने बरामद किए थे।
Pages:
[1]