दिल्ली में व्यावसायिक पानी बिल पर जुर्माना माफी की तैयारी, घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिली बड़ी राहत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Water-(9)-1768935284084.webpव्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं का भी बकाया पानी बिल पर जुर्माना राशि माफ करने की तैयारी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। घरेलू पानी उपभोक्ताओं के बाद व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं का भी बकाया पानी बिल पर जुर्माना राशि माफ करने की तैयारी है। दिल्ली सरकार ने 15 अक्टूबर को घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इस योजना की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत 31 जनवरी तक बकाया बिल जमा करने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत जुर्माना राशि माफ किया जा रहा है।
दिल्ली में लगभग 29 लाख पंजीकृत जल उपभोक्ता हैं, जिनमें से 15 लाख से अधिक पर 16,100 करोड़ रुपये का बकाया है। बकाया बिल में 5,100 करोड़ मूल राशि शेष 11,000 करोड़ रुपये विलंबित भुगतान अधिभार (एलपीएससी) है। योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को केवल मूल राशि का भुगतान करना होगा, जबकि पूरा अधिभार माफ किया जा रहा है।
जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के अंतर्गत 31 जनवरी तक बकाया बिल जमा करने वालों का ही पूरा जुर्माना राशि माफ होगा। उसके बाद 1फरवरी से 31 मार्च तक बिल जमा करने पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस योजना का अब तक 2.11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है।
व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को एलपीएससी पर पर 90 प्रतिशत तक छूट मिलने की उम्मीद है। यानी उन्हें मात्र 10 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। शीघ्र ही इसे लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बिछेगा फ्लाईओवर का जाल, तीन परियोजनाओं पर जल्द काम आगे बढ़ाने के सरकार ने दिए निर्देश
Pages:
[1]