हावड़ा से जमालपुर आ रही सुपर एक्सप्रेस के कोच से मिला लावारिस बैग, पिस्तौल-कट्टा, मैगजीन और कारतूस बरामद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/train_1-1768928902316.webpसांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर)। हावड़ा से जमालपुर आ रही सुपर एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच से रेल पुलिस ने लावारिस हालत में एक संदिग्ध बैग बरामद किया है। तलाशी के दौरान बैग से एक पिस्टल, एक कट्टा, एक मैगजीन तथा 7.65 एमएम के चार कारतूस मिलने से रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही जमालपुर जीआरपी हरकत में आई और ट्रेन के जमालपुर पहुंचने पर सघन जांच अभियान चलाया गया। रेल पुलिस के अनुसार, स्लीपर बोगी में यात्रियों की आवाजाही के दौरान एक सीट के नीचे लावारिस बैग दिखने पर शक हुआ। इसके बाद जीआरपी ने बैग को कब्जे में लेकर जांच की, जिसमें हथियार और कारतूस बरामद हुए।
हालांकि, बैग किसका है और इसे ट्रेन में किस उद्देश्य से लाया गया था, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक उमेश्वर चौधरी ने बताया कि लावारिस अवस्था में हथियार मिलने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संबंधित कोच के यात्रियों की सूची के आधार पर पूछताछ की जा रही है। रेल मार्ग से हथियारों की तस्करी की आशंका को भी ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- पटना में लॉन्च हुआ स्ट्रीट सारथी ऐप, वेंडरों को मिलेगी कानूनी और योजना संबंधी जानकारी
यह भी पढ़ें- अररिया में एटीएम बदलकर 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी, लोगों ने बदमाश को खदेड़कर पकड़ा
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बड़ा एक्शन, रिश्वत मामले में पर्यवेक्षिका हटाई गई, CDPO पर भी कार्रवाई की तलवार
Pages:
[1]