Chikheang Publish time Yesterday 22:26

ओडिशा में 26 लाख कैश और ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, रेंट के कमरे से चल रहा था Drugs Racket

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/brown-sugarr-1768928699870.webp

पुुलिस हिरासत में ड्रग पैडलर व बरामद रुपये।


जागरण संसू, अनुगुल। ओडिशा के अनुगुल जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस और स्पेशल स्क्वाड की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक बड़े ब्राउन शुगर रैकेट का पर्दाफाश किया है।   
किराए के मकान से संचालित हो रहा था नेटवर्क पुुलिस ने ड्रग्स के साथ भारी मात्रा में \“ड्रग मनी\“ भी जब्त की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाथीशालपादर इलाके के एक किराए के मकान में अवैध नशीली दवाओं का कारोबार फल-फूल रहा है।    सूचना की पुष्टि होने के बाद, स्पेशल टीम ने सोमवार को उक्त मकान पर अचानक छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को 28 ग्राम ब्राउन शुगर और 26,00,315 रुपये की भारी-भरकम नकदी मिली।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई नोटों की गिनती बरामद की गई नकदी इतनी अधिक थी कि इसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नोटों की गिनती की गई। जब्त की गई राशि 26 लाख रुपये से अधिक है, जिसे ड्रग्स की बिक्री से अर्जित किया गया धन माना जा रहा है।
बालेश्वर-जलेश्वर से जुड़े हैं तार पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। आरोपी ओडिशा के बालेश्वर और जलेश्वर से ब्राउन शुगर मंगाते थे।

बड़ी खेप आने के बाद उसे छोटे-छोटे पैकेटों में पैक किया जाता था और अनुगुल जिले के विभिन्न इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुमांडा और साकासिंघा गांव के निवासियों के रूप में हुई है, जो अनुगुल सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



अनुगुल पुलिस अब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि जिले में इनके मुख्य वितरकों (Distributors) और इस रैकेट के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह \“जीरो टॉलरेंस\“ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Pages: [1]
View full version: ओडिशा में 26 लाख कैश और ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, रेंट के कमरे से चल रहा था Drugs Racket

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com