हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते को लेकर अपडेट, दिल्ली के अस्पताल से नोएडा के एनिमल सेल्टर भेजा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/dog-nagina-R-1768920752654.webpकुत्ते का फाइल फोटो
संवाद सूत्र, नगीना (बिजनौर)। नगीना क्षेत्र के गांव नंदपुर के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था। उसे मंगलवार कोनोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर ले जाया गया। अब वहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है।
गांव नंदपुर में नंद नंदलाल देवता महाराज के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कुत्ते ने रविवार 11 जनवरी की शाम से शुरू किया था। ग्रामीणों की इसकी जानकारी सोमवार की सुबह हुई। कुत्ते काे हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो परिक्रमा करता रह। दिनभर परिक्रमा करने के साथ इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गई और मंदिर परिसर में आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हुई।
यह भी पढ़ें- परिक्रमा करने वाले कुत्ते की सेहत के लिए मंदिर में हो रहा भंडारा
ग्रामीणों ने कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए पालीथिन मूर्ति के आसपास लगा दी। लगातार चार दिन तक कुत्ते ने परिक्रमा की। इसके बाद एक दिन आराम किया। उधर, लगातार चर्चाए जारी रहने और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर जिला पशु चिकित्सक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते की जांच की। हालांकि जांच में कुछ सामने नहीं आया।
यह भी पढ़ें- VIDEO : मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते की हालत नाजुक, दिल्ली में इलाज जारी; ग्रामीण कर रहे प्रार्थना
इसके बाद रविवार 18 जनवरी को बिजनौर एनजीओ की टीम ने कुत्ते को अपने साथ दिल्ली के मैक्स पैट जेड सेंटर भर्ती कराया था। वहां कुत्ते का एक्सरे हुआ। एनजीओ के सदस्य ने बताया कि सोमवार शाम अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आई है, जिसमें कुत्ते को आंतों में इंफेक्शन पाया गया था। चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत में सुधार बताया गया।
जिसके बाद वह कुत्ते को दिल्ली के मैक्स पैट जेड से नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर ले आए है, अब नोएडा में ही चिकित्सकों की देखरेख में कुत्ते का उपचार चल रहा है। उधर, मंगलवार को दोपहर गांव नंदपुर में उसके जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया।
भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द गहलोत, प्रह्लाद कुशवाह के साथ गांव पहुंचकर भंडारे का शुभारंभ कराया। ग्रामीणों का कहना है कि अब पूर्ण रूप के ठीक होने के बाद ही टीम कुत्ते को गांव नंदपुर वापस लेकर लौटेगी।
Pages:
[1]