22 से 26 जनवरी तक घर से रूट देखकर निकलें नोएडा वाले, गणतंत्र दिवस परेड को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/diversion-1768914974755.webpयातायात पुलिस ने लोगों से प्लान को लेकर सहयोग करने की अपील की है।सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, नोएडा। दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को लेकर तैयारियां जोर शोरों पर हैं। परेड को लेकर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस तैयारियां कर ली हैं। 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 को मुख्य परेड को लेकर डायर्वजन प्लान बना लिया है।
डीसीपी यातायात मनीषा सिंह ने बताया कि डायवर्जन प्लान 22 जनवरी से 26 जनवरी तक कार्यक्रम समाप्ति लागू रहेगा। 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी तक कार्यक्रम समाप्ति और 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी तक कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंध लागू रहेगा।
इस दौरान गौतमबुद्धनगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले तथा अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वाहन डायवर्जन प्लान का पालन करते हुए संचालित होंगे। आपातकालीन वाहन जैसे चिकित्सीय व फायर सर्विस आदि को प्रतिबंध से छूट रहेगी।
यह रहेगी व्यवस्था
[*]चिल्ला लालबत्ती (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला लालबत्ती से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
[*]डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर संचालित होंगे।
[*]कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किये जाएंगे। वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगे जाएंगे।
[*]यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन फलैदा कट, खुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से संचालित होंगे।
[*]यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किये जाएंगे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगे जाएंगे।
असुविधा होने पर करें शिकायत
यातायात पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह रूट डायवर्जन प्लान के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करें। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाों का प्रयोग करें। यातायात संबंधी जैसे जाम आदि असुविधा होन पर हेल्प लाइन नंबर 9971009001 या गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस के एक्स अकाउंट पर शिकायत करें।
Pages:
[1]