BSL अधिकारियों के लिए खुशखबरी, पसंदीदा बी-टाइप आवास हेतु आवेदन आमंत्रित
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/BSL-Awas-1768914579006.webpबोकारो में अधिकारियों के लिए बना आवास।
जागरण संवाददाता, बोकारो। SAIL-BSL: बोकारो इस्पात संयंत्र में काम करने वाले उप महाप्रबंधक व उससे उपर संवर्ग के अधिकारियों को नगर के विभिन्न आवासीय कालोनी में कुल 24 बी टाइप आवास का आवंटन पसंदीदा योजना के तहत किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 27 से 29 जनवरी 2026 तक बीएसएल के इंट्रानेट पर आनलाइन आवेदन जमा करना होगा।
आवेदन जमा होने के बाद आवेदकों की वरीयता सूची उनके कर्मचारी संख्या व सेवाकाल के आधार पर तैयार की जाएगी। तत्पश्चात फरवरी माह के अंत तक उन्हें उनका मनचाहा आवास आवंटित कर दिया जाएगा। प्रबंधन की ओर से रिक्त आवासों की सूची जारी कर दी गई है, जिसका विवरण वे अपने आवेदन में देकर मनचाहा मकान प्राप्त कर सकते है।
एक आवेदक अधिकतम 10 रिक्त आवासों की सूची अपने आवेदन में दे सकता है, इससे ज्यादा का विवरण देने वाले आवेदकों के आवेदन को रद्द माना जाएगा। वही बीएसएल में काम करने वाले ऐसे अधिकारी जो की अपने वर्तमान बी टाइप आवास में परिवर्तन करना चाहते है, वे भी पसंदीदा आवास योजना के तहत आवेदन देकर दूसरा बी टाइप मकान ले सकते है।
रिक्त आवासों की सूची
बोकारो इस्पात संयंत्र में काम करने वाले डीजीएम, जीएम व सीजीएम को पसंदीदा आवास आवंटित करने के लिए प्रबंधन ने कुल 24 बी टाइप आवासों की सूची जारी की है। इनमें सबसे ज्यादा 12 आवास सेक्टर एक में है, जबकि अन्य आवास सेक्टर चार व पांच के है।
रिक्त आवासों की सूची में सेक्टर 1 बी का आवास संख्या- 214, 236, सेक्टर 1 सी का आवास संख्या- 019, 046, 051, 055, 145, 217, 218, 332, 351, 476, 747, 758, सेक्टर 4 बी का आवास संख्या- 1011, 1054, सेक्टर 4 डी का आवास संख्या- 5043, सेक्टर 5 ए का आवास संख्या- 1022, 3033, 3039 तथा सेक्टर 5 बी का मकान संख्या- 1015, 1027, 1037 व 1038 शामिल है। बीएसएल के अधिकारी इन आवासों का विवरण अपने आवेदन में देकर मनचाहा मकान ले सकते है।
Pages:
[1]