प्रेम-प्रसंग में हुए विवाद में युवती ने प्रेमी को मारी गोली, एम्स में कराया गया भर्ती
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/gorakhpur-news-(4)-1768914304385.webpजागरण संवाददाता, गोरखपुर। सिंघड़िया के पास मंगलवार की शाम कहासुनी के बाद युवती ने तमंचा से अपने प्रेमी को गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया। कैंट पुलिस ने संतकबीरनगर जिले की रहने वाली युवती को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। आरोपित युवती की पहचान संतकबीरनगर जिले की रहने वाली अंशिका के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी गांव का रहने वाला अमिताभ है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान छीना-झपटी हुई और तमंचे से गोली चल गई, जो अमिताभ के पेट में जा लगी। बताया जा रहा है कि घटना के समय मौके पर चार अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें अमिताभ का एक दोस्त भी शामिल था। गोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए एम्स पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना किस परिस्थिति में और क्यों हुई इसकी जांच कराई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर का फर्जी IPS पहले भी जा चुका है जेल, कभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था; असली कहानी सुन कई लोग रह गए दंग
Pages:
[1]