Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

पैक्ड पानी बोतल बनाने वाली छह फैक्ट्रियों का लाइसेंस निलंबित, खाद्य सुरक्षा व‍िभाग की कार्रवाई से मची खलबली

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/C-208-1-GKP1569-473764-1768913361278-1768913370526.webp



जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग-लखनऊ, रोशन जैकब के निर्देश पर जनपद में पैक्ड पानी बोतल बनाने वाली छह फैक्ट्रियों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इन फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया है।

विभागीय टीम ने 9, 10 और 11 जनवरी को इन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था, जहां गंदगी और अन्य कमियां पाई गई थीं। इन फैक्ट्रियों ने बोतल बंद पानी की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की और उसमें प्रयोग किए गए पोषक तत्वों की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। इस पर यह कार्रवाई की गई है, जिससे कारोबारियों में खलबली मची हुई है।

खलीलाबाद स्थित गंगोत्री फूड केयर प्राइवेट लिमिटेड, शाही बेवरेजेस, रायल इंटरप्राइजेज, मोहद्दीनपुर स्थित क्रश बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड, धनघटा तहसील के सलाहाबाद स्थित ग्रेजुएट इंटरप्राइजेज और रजनौली गांव स्थित बालाजी फूड एंड बेवरेज जैसी छह फैक्ट्रियों का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त, सतीश कुमार ने बताया कि इन सभी फैक्ट्रियों के संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे निलंबन अवधि में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। यदि इस निर्देश का उल्लंघन किया गया, तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। शासन के निर्देश पर पहले भी इन फैक्ट्रियों में छापे मारे गए थे, जिसमें साफ-सफाई सहित कई कमियां पाई गई थीं। आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
Pages: [1]
View full version: पैक्ड पानी बोतल बनाने वाली छह फैक्ट्रियों का लाइसेंस निलंबित, खाद्य सुरक्षा व‍िभाग की कार्रवाई से मची खलबली

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com