cy520520 Publish time 3 hour(s) ago

श्री माता वैष्णो देवी में अवैध उगाही का भंडाफोड़, बाणगंगा मार्ग पर पिट्ठू ऑपरेटरों से रुपये वसूलते तीन आरोपी पकड़े

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Katra-crime-1768909369766.webp

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, जिससे ऑपरेटरों को बड़ी राहत मिली है।



संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) बाणगंगा मार्ग पर पिट्ठू ऑपरेटरों से अवैध उगाही करने वाले एक गिरोह का जिला पुलिस रियासी ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से भवन मार्ग पर कार्यरत पिट्ठू ऑपरेटरों को बड़ी राहत मिली है।

जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट बाणगंगा को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि भवन मार्ग पर जलपान टिकट काउंटर के समीप कुछ लोग अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। सूचना की जांच पुलिस पोस्ट बाणगंगा के प्रभारी पीएसआई राहुल जम्वाल द्वारा की गई।

जांच में सामने आया कि स्थानीय दुकान में कार्यरत अरशद अहमद, एम-टेक इनोवेशंस के कर्मचारी शंकर सिंह उर्फ धनु राजा तथा बिट्टू सिंह उर्फ बब्बू शाह मिलकर पिट्ठू ऑपरेटरों को रोकते थे और उन्हें झूठे मामलों में फंसाने, सेवाएं बंद कराने व लगातार परेशान करने की धमकी देते थे।

आरोपितों द्वारा भय और दबाव बनाकर प्रत्येक पिट्ठू ऑपरेटर से 500 रुपये की उगाही की जा रही थी, ताकि उन्हें चेक प्वाइंट पार करने की अनुमति दी जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कटड़ा में एफआईआर संख्या 23/2025 धारा 308(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस पोस्ट बाणगंगा के प्रभारी पीएसआई राहुल जम्वाल और थाना कटड़ा के एसएचओ इंस्पेक्टर रंजीत सिंह राव द्वारा की गई, जो एसडीपीओ कटड़ा डॉ. भीष्म दुबेतथा एसपी कटड़ा विपन चंद्रनकी कड़ी निगरानी में संपन्न हुई।

इस संबंध में एसएसपी रियासी परमवीर सिंहने कहा कि जिला पुलिस रियासी तीर्थयात्रियों, श्रमिकों और स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध उगाही और शोषण में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Pages: [1]
View full version: श्री माता वैष्णो देवी में अवैध उगाही का भंडाफोड़, बाणगंगा मार्ग पर पिट्ठू ऑपरेटरों से रुपये वसूलते तीन आरोपी पकड़े

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com