अल्मोड़ा में पिकअप में हुई दो लोगों की मौत की गुत्थी अनसुलझी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक नमूनों का इंतजार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/dead-body-1-1768909294903.webpजैनल के पास पिकअप में दो लोगों की मौत की गुत्थी अभी अनसुलझी. Concept Photo
संवाद सहयोगी, भिकियासैण। जैनल के पास पिकअप के अंदर हुई दो लोगों की संदिग्ध मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। पुलिस अंदेशा जता रही है कि गाड़ी के अंदर गैस लगने से दोनों की मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक नमूनों का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही मौतों के रहस्य की गुत्थी सुलझेगी।
बीते सोमवार को देर शाम पिकअप संख्या यूपी20सीटी-0048 में दो लोग रवि पुत्र गंगा राम 25 वर्ष निवासी महमूद पुर कैशौ थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद व अलाउददीन पुत्र जमालुदीन 38 वर्ष पीपली अहीर, थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद अचेत अवस्था में मिले थे। दोनों की गाड़ी के अंदर ही मौत हो गई थी। मंगलवार को स्वजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत ले गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में बताया कि गाड़ी के अंदर पेट्रोमैक्स भी मिला है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि रात के समय जब यह पहुंचे तो अत्यधिक ठंड थी। ठंड से बचने के लिए इन लोगों ने गर्मी के लिए पेट्रोमैक्स जलाया और गाड़ी के दोनों शीशे बंद कर दिए। जब इनको नींद आ गई तो गैस लगने से गाड़ी पर ही इन दोनों की मौत हो गई होगी। दोनों के शरीर पर कोई निशान नहीं है। ना ही कोई आपसी संघर्ष की कोई लक्षण दिख रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्ष हरबंस सिंह, एसओ अवनीश कुमार, चौकी इंचार्ज संजय जोशी ने मौके का निरीक्षण किया लोगों से पूछताछ की।
कार्बन मोनोऑक्साइड बनी जानलेवा
पेट्रोमैक्स की गैस से मौत कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण होती है। विशेषज्ञ कहते है कि यह एक बहुत खतरनाक, रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन गैस होती है। इसलिए व्यक्ति को पता ही नहीं चलता कि वह ज़हर सांस के साथ अंदर ले रहा है। गाड़ी बंद होने से दोनों की नींद में ही जहरीली गैस से मौत हो गई हो।
डेढ़ वर्ष पहले खरीदी थी गाड़ी
मृतक अलाउद्दीन ने बिजनौर के लोकेश यादव से डेढ़ वर्ष पहले पिकअप गाड़ी खरीदी थी। उसने लोकेश से स्टाम पेपर पर गाड़ी ली थी। अभी आरसी लोकेश यादव के नाम पर ही है।
फारेंसिक टीम ने किया निरीक्षण, खंगाले सीसीटीवी
मुख्यालय से पहुंची फारेंसिक की टीम ने मौके का निरीक्षण कर नमूने लिए। नमूने परीक्षण के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझेगी। वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए। इससे भी महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
गांजा तस्करी का भी जताया जा रहा है शक
पिकअप में दो लोगों की मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों के अनुसार यहां किसी को सामान देने या कुछ काम के लिए नहीं आए थे। किसी भी व्यापारी को इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कि गांजा तस्करी के लिए आए हो। जो सामान मिला है उससे यह संदेह हो रहा है। गाड़ी में दाे कट्टे गेहूं और खाली ड्रम मिला है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इन दोनों की योजना ड्रम में गांजा के साथ गेहूं भरकर ले जाने की हो। फिलहाल सभी कोणों से पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के भैसोड़ी गांव में तेंदुओं का आतंक, महिला पर हमला
यह भी पढ़ें- गम में डूबी नए साल की खुशियां, अल्मोड़ा में रामगंगा में डूबी महिला; 27 घंटे बाद शव बरामद
Pages:
[1]