deltin33 Publish time 3 hour(s) ago

बिहार ले जाने के लिए मकान में रखी 59 पेटी शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/C-245-1-VNS1344-447173-1768909134277-1768909144938.webp



जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर)। पुलिस ने रेवतीपुर गांव के बहोरिक राय पट्टी स्थित पानी टंकी के समीप एक मकान से 59 पेटी देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने तीन शराब तस्कर दीपक सिंह व राकेश कुमार भारती निवासी गहमर और शमशाद निवासी करहगर, जिला रोहतास, बिहार को गिरफ्तार किया है। मौके से एक ट्रैक्टर, एक पिकअप वाहन, दो बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

पुलिस ने सैदपुर, जंगीपुर के शराब अनुज्ञापी, थाने के एचएस अमित राय सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों तस्करों को थाने से ही मुचलके पर जमानत दे दी।

पुलिस के अनुसार, तस्कर शराब को पिकअप और ट्रैक्टर के माध्यम से बिहार ले जाने की तैयारी में थे। इसलिए मकान में शराब रखी गई थी। इसी दौरान सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर के नेतृत्व में गठित टीम ने मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की। मकान से काफी शराब बरामद हुई। शराब की जांच की गई तो वह सैदपुर व जंगीपुर के अनुज्ञापी की निकली।

पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को सात साल से कम सजा का हवाला देते हुए थाने से जमानत दे दी। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि बरामद शराब, वाहन को विधिक कार्रवाई के तहत सीज कर दिया गया है। इस मामले में कुल सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


जंगीपुर के अनुज्ञापी की कई बार पकड़ी शराब


गाजीपुर: जंगीपुर के एक अनुज्ञापी की शराब कई बार पकड़ी गई है। जांच में उसी दुकान की शराब पाए जाने के बावजूद आबकारी विभाग कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिले के कई सरकारी ठेके से बड़े पैमाने पर शराब तस्करी कर बिहार पहुुंचायी जा रही है। इसके लिए तस्कर विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: बिहार ले जाने के लिए मकान में रखी 59 पेटी शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com