मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: सीबीआई कोर्ट में सुनवाई, मुख्य आरोपी सुनील राठी हुआ पेश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Jagran-News-(194)-1768909155099.webpहत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर सुनील राठी पेश हुआ। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की वर्ष 2018 में बागपत जेल में हुई हत्या के मामले में सोमवार को विशेष सीबीआई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई हुई।
मुन्ना बजरंगी की नौ जुलाई 2018 को बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बागपत से पूर्व वह झांसी जेल में बंद था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर सुनील राठी है।
इस मामले में परविंद्र राठी, बब्लू तोमर, ओमवीर राठी और अरविंद राठी के नाम भी शामिल हैं। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फरवरी 2020 में मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। आरोपी उत्तराखंड की जेल में बंद है। वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख दो फरवरी लगाई है।
पुलिस ने 36 किलो गांजा के साथ तस्कर दबोचे
पुलिस ने कमला नेहरू नगर से तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक्सयूवी 300 कार में दो थैलों में छिपाकर 36 किलो गांजा लेकर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी बुलंदशहर निवासी राहुल शर्मा, संजय नगर निवासी राहुल कोरी और अभय उर्फ गौरव हैं।
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से गाड़ी में गांजा लेकर आए हैं। स्थानीय स्तर पर वह छोटी पुड़ियां में यही गांजा पैक कर बेचते।
यह भी पढ़ें- 100 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने 11 मामलों में तेज की जांच
इस मामले में आरोपियों के दो अन्य साथी शास्त्रीनगर निवासी पवन और मिसलगढ़ी निवासी सचिन की पुलिस तलाश कर रही है। राहुल शर्मा पर नौ आपराधिक केस हैं, जबकि राहुल कोरी पर 11 केस दर्ज हैं।
Pages:
[1]