रुड़की में दो गुटों में जमकर संघर्ष, बीच-बचाव करने आए युवक के घर पर बोला धावा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/C-149-1-DRN1028-400934-1768902050348.webpपुलिस ने मामले की शुरू की छानबीन। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, रुड़की। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के सत्ती मोहल्ले में कई दिन से चल रहे एक झगड़े को शांत करवा रहे युवक पर ही एक गुट ने हमला बोल दिया। देर रात लाठी-डंडे एवं सरिये से लैस युवकों ने युवक के घर पर हमला बोलते हुए खिड़की दरवाजे, स्कूटी एवं बिजली का मीटर तोड़ दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कोतवाली रुड़की के सत्ती मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झगड़ा चला आ रहा है। इस झगड़े को लेकर मोहल्ले के ही एक युवक आतिफ ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने प्रयास कर एक बड़े संघर्ष को टाल दिया। तब तो दोनों पक्ष मौके से चले गए। इसी बीच सोमवार की देर रात एक गुट के पांच छह युवक लाठी-डंडे एवं सरिया लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतिफ के घर पर धावा बोल दिया। उसके घर के खिड़की, दरवाजे, लाइट आदि तोड़ दी। बाहर खड़ी स्कूटी एवं बिजली के मीटर को तोड़ दिया।
आरोपित लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तब तक किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को घटना की तहरीर पुलिस को दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी उपलब्ध करा दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- रुड़की में आवारा कुत्ते ने 8 साल के बच्चे का पैर नोंचा, कालोनी वासियों ने किसी तरह बचाई उसकी जान
यह भी पढ़ें- रुड़की के कमेलपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुआ संघर्ष, रंजिश के चलते जमकर चले ईंट-पत्थर
Pages:
[1]