सांसद पप्पू ने उप मुख्यमंत्री सम्राट से पूछा, अवैध हॉस्टलों पर कब चलेगा बुलडोजर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/pappu-samrat-1768894722858.webpअवैध हॉस्टलों पर कब चलेगा बुलडोजर
राज्य ब्यूरो, पटना। Shambhu Hostel Patna बिहार में इन दिनों स्टूडेंट हॉस्टल्स लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल के दिनों में पटना के मुन्नाचक स्थित शंभू हास्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा के साथ हुई घटना और फिर उसकी मौत ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राजधानी के एग्जीबिशन रोड स्थित परफेक्ट हॉस्टल-पीजी से एक और गंभीर आरोप सामने आया है।
औरंगाबाद की रहने वाली एक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ हास्टल में गलत हुआ है। आरोप सामने आने के बाद पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एग्जीबिशन रोड स्थित परफेक्ट हॉस्टल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
हालांकि, उनके पहुंचने के समय हास्टल में कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को निशाने पर लेते हुए पूछा कि इन अवैध हॉस्टलों पर बुलडोजर कब चलेगा।
सांसद ने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मीडिया से बातचीत में सांसद पप्पू यादव ने नीट छात्रा की मौत को लेकर सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन इस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगे हैं।
सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या प्रशासन को पीएमसीएच जैसे बड़े सरकारी अस्पताल पर भी भरोसा नहीं है? उन्होंने पटना में चल रहे कथित अवैध हास्टलों और उनमें हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर भी सवाल खड़े किए।
सांसद ने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें- मां की चीख: मुझे इंसाफ चाहिए, उसे फांसी दो; NEET छात्रा की मौत में पोस्टमार्टम ने खोली दरिंदगी की परतें
यह भी पढ़ें- Patna NEET छात्रा की मौत: पप्पू यादव का आरोप- बड़ी मछलियों को बचाने की साजिश, निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो सच्चाई कभी नहीं आएगी सामने
Pages:
[1]