LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

हैरान करने वाला मामला! 90 फीट गहरी बोरिंग से निकल रहा इतना गर्म पानी कि नहाने को अलग से मिलाना पड़ रहा ठंडा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/shamli-r-1768894169555.webp

चौसाना के कमलापुर में नल से निकलते गर्म पानी से उठती भाप। जागरण



संवाद सूत्र, जागरण, चौसाना (शामली)। इन दिनों एक अजीब और रोचक घटना ने ग्रामीणों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। गांव में स्थित एक बोरिंग से पंप चलाते ही गर्म पानी निकल रहा है। करीब दस दिन से बनी इस स्थिति ने ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी कौतूहल और चर्चाओं का माहौल बना दिया है।

चौसाना क्षेत्र के अमलापुर गांव में ग्रामीण कपिल ने 90 फीट गहरी बोरिंग कराई हुई है, जिसमें नल डाला गया है और उसी के साथ सबमर्सिबल मोटर भी लगी है। मोटर चालू करते ही बोरिंग से निकलने वाला पानी सामान्य तापमान की तुलना में काफी गर्म महसूस होता है, जबकि आमतौर पर इतनी गहराई से ठंडा पानी निकलता है।

कपिल का कहना है कि पहले बोरिंग से सामान्य पानी आता था, लेकिन पिछले करीब दस दिनों से पानी गर्म निकल रहा है। घरेलू उपयोग के दौरान पानी इतना गर्म होता है कि नहाने के लिए ठंडा पानी मिलाना पड़ रहा है। ग्रामीण सुखरम पाल, जयवीर, वीरेंद्र सिंह, सुदेश, नरेश, रविंदर, कृष्ण पाल और ओम सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी इतनी कम गहराई की बोरिंग से इतना गर्म पानी निकलते नहीं देखा।

उनका मानना है कि संभवतः बोरिंग के दौरान जमीन के भीतर किसी विशेष जल स्रोत या गर्म परत से संपर्क बन गया है। घटना की जानकारी फैलते ही रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के गांवों के लोग बोरिंग को देखने पहुंच रहे हैं।
पानी का बिना टेस्टिंग न करें प्रयोग: अवर अभियंता

जल निगम के अवर अभियंता अरविंद कुमार का कहना है कि यदि किसी बोरिंग या नलकूप से गर्म पानी निकल रहा है तो बिना जांच कराए उसका पीने में उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसे पानी में खनिज या अन्य तत्व अधिक हो सकते हैं। पहले इसकी विधिवत टेस्टिंग कराना जरूरी है, ताकि पानी की गुणवत्ता और उपयोग की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Pages: [1]
View full version: हैरान करने वाला मामला! 90 फीट गहरी बोरिंग से निकल रहा इतना गर्म पानी कि नहाने को अलग से मिलाना पड़ रहा ठंडा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com