500 रुपये की नोट पर लिखा- आई लव यू मां… मुझे माफ कर देना, फिर फंदे से लटक गया युवक, दिल्ली से लौटा था घर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Unnao-(1)-1768894335681.webpजागरण संवाददाता, उन्नाव। दिल्ली से रविवार सुबह घर लौटे युवक का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। पिता ने बेटे द्वारा खुदकुशी की तहरीर दी पर कारण स्पष्ट नहीं कर सके। युवक की जेब में 500 रुपये का नोट मिला, जिसमें लिखा था आई लव यू मां। मुझे माफ कर देना। मेरे शव का पोस्टमार्टम मत कराना। एक युवती से मित्रता व उसकी किसी बात से नाराज हो युवक द्वारा आत्महत्या की चर्चा है।
क्षेत्र के गांव मुरैता प्राचीन निवासी जंगली का 30 वर्षीय बेटा संदीप अपनी मां रामकली व छोटे भाई शुभम व विकास के साथ कई वर्षों से दिल्ली में रहकर आटो चलाता था। रविवार दोपहर वह दिल्ली से गांव आया। रात में खाना खाकर कमरे में लेट गया।
सोमवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर पिता जंगली अंदर पहुंचे तो संदीप को पंखे में साड़ी के सहारे लटका देख दंग रह गए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की। टीम को दिवंगत की जेब से 500 नोट मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।
पिता जंगली ने बताया कि बेटा संदीप दिल्ली से आने के बाद कुछ मानसिक परेशान था। पूछने पर कुछ भी बताया नहीं। फोन पर बेटे की मौत की बात जैसे ही दिल्ली में रह रही मां रामकली को पता चली वह बेसुध हो गई।
ग्रामीणों में गांव की ही एक युवती से मित्रता व उससे ही कुछ बात होने पर युवक के जान देने की चर्चा है। संदीप की मौत से मां रामकली, भाई शुभम, विकास बेहाल हैं।
कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि स्वजन ने आत्महत्या की तहरीर दी है। उसकी जेब से 500 रुपये का नोट मिला है। स्वजन ने किसी पर किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया और न ही युवक द्वारा खुदकुशी की वजह स्पष्ट कर सके।
Pages:
[1]