deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Bhagalpur News: सिपाहियों की गुमनाम चिट्ठी से पुलिस विभाग में भूचाल, मुंशी पर भेदभाव और अनियमितता के आरोप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/police-Complain-1768889606477.webp

सिपाहियों की गुमनाम पाती से डिपार्टमेंट में भूचाल। सांकेतिक तस्वीर



कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। पुलिस केंद्र की दिवा शाखा में भेदभाव, ड्यूटी लगाने में अनियमितता और सरकारी क्वार्टर आवंटन में धांधली की शिकायतों ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

सिपाहियों ने एक गुमनाम पत्र के माध्यम से रेंज आईजी विवेक कुमार को चौंकाने वाली जानकारी दी है। पत्र में बताया गया है कि दिवा शाखा में तैनात मुंशी दीपक कुमार के कारनामों के चलते सिपाहियों के बीच असंतोष बढ़ रहा है।

सिपाहियों ने पत्र में आरोप लगाया है कि मुंशी दीपक कुमार, जो 2022 बैच के सिपाही हैं, वरिष्ठता का कोई ध्यान नहीं रखते। वे अपने मित्रों को ड्यूटी पर नहीं लगाते और शिकायत पत्रों को गायब करने की धमकी देते हैं।

सरकारी क्वार्टर आवंटन में भी धांधली की जा रही है। रेंज आईजी विवेक कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमोद कुमार यादव को निर्देश दिया है कि वे स्वयं जांच कर उचित कार्रवाई करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
भेदभाव का आरोप

सिपाहियों ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि मुंशी दीपक कुमार का व्यवहार अत्यंत अनुचित है। वे अपने बैच के सिपाहियों को ड्यूटी पर नहीं लगाते और अन्य सिपाहियों को बेवजह परेशान करते हैं। सिपाहियों ने कहा है कि उन्हें सुबह सात बजे से ही ऑफिस बुला लिया जाता है, जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है।

सिपाहियों ने यह भी बताया कि मुंशी दीपक कुमार ने जानबूझकर एक महिला सिपाही को बार-बार ऑफिस से क्लोज किया है, जबकि अपने बैच के सिपाहियों को एक बार भी क्लोज नहीं किया। इस प्रकार की अनियमितताओं के चलते सिपाहियों में असंतोष बढ़ रहा है।

सिपाहियों ने यह भी आरोप लगाया है कि मुंशी ने अपने बैच के एकाउंट शाखा में तैनात साथी की मदद से चुनाव मद का पैसा रोक रखा है। इस स्थिति में, सिपाहियों ने एसएसपी से सभी शाखाओं की जांच कराने का अनुरोध किया है। इस मामले में सख्ती बरते जाने की उम्मीद है।
जरूरतमंदों को अलाट नहीं कर रहे थे क्वार्टर

दिवा शाखा के मुंशी अफसर की मदद से जो महिला सिपाही शादीशुदा भी नहीं उसे सरकारी क्वार्टर अलाट करा दिया है, जबकि कई जरूरतमंद को किनारा कर रखा है। सिपाहियों ने कहा है कि ऐसे कई जरूरतमंद सिपाही हैं, जिन्हें सरकारी क्वार्टर की जरूरत है पर उन्हें मिल नहीं रहा है।

सिपाहियों ने कहा है कि बीते पांच माह से पुलिस सभा नहीं होने के कारण ऐसी अनियमितता को धार मिल गई है। सिपाहियों ने एसएसपी से सभी शाखा की जांच कराने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें- वैशाली में 5 दिन से लापता बुजुर्ग शव मिला, SDRF ने पोखर से किया बरामद

यह भी पढ़ें- हाईटेक बिहार पुलिस: 6 नए फॉरेंसिक सेंटर से अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू
Pages: [1]
View full version: Bhagalpur News: सिपाहियों की गुमनाम चिट्ठी से पुलिस विभाग में भूचाल, मुंशी पर भेदभाव और अनियमितता के आरोप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com