कानपुर सेंट्रल पर वंदेभारत एक्सप्रेस में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच गिरा यात्री, CCTV में कैद हुई घटना
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/kanpur-news-(3)-1768884043757.webpवंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए यात्री का बचाता आरपीएफ स्टाफ
जागरण संवाददाता, कानपुर। वंदेभारत एक्सप्रेस में चढ़ते समय यात्री प्लेटफार्म से ट्रैक पर गिर गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ सिपाही उसे प्लेटफार्म पर लाए। यात्री दिल्ली से वाराणसी जा रहा था। सेंट्रल स्टेशन पर वह सामान लेने उतरा था।
ट्रेन के सी-आठ कोच में सवार यात्री नितिन चंदना नई दिल्ली से वाराणसी जा रहे थे। ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर आई तो वह सामान लेने को प्लेटफॉर्म पर उतरे। ट्रेन चल दी तो ऑटोमेटिक दरवाजे बंद हो गए। इस पर नितिन चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश करने लगे।
आरपीएफ सिपाहियों ने उनको ट्रेन से दूर हटने को कहा लेकिन वह नहीं माने। ट्रेन के अंत में गार्ड की बोगी का दरवाजा खुला होने पर उसमें चढ़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान फिसलकर ट्रैक व प्लेटफॉर्म के बीच गिर गए।
आरपीएफ हेड कांस्टेबल रविप्रताप राय व अन्य सिपाही यात्री को ट्रैक से प्लेटफार्म पर लाए। उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। कानपुर सेंट्रल आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार ने बताया कि आरपीएफ सिपाहियों ने तत्परता से उसे सुरक्षित उठा लिया।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में मकान के अंदर गोली लगे मिले परिवार के 5 लोगों के शव, इलाके में फैली सनसनी
Pages:
[1]