पलवल में सस्ता लोन दिलाने के नाम पर 1.48 लाख की ठगी, साइबर पुलिस ने दर्ज किया केस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/fraud-1768842941887-1768883717475-1768883725836.webpजागरण संवाददाता, पलवल। साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला पलवल के स्यारोली गांव का है, जहां एक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने करीब 1.48 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्यारोली गांव के रहने वाले पीड़ित इंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी 2026 को उनके पास एक अनजान नंबर से वाॅट्सऐप काॅल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को लोन एजेंट बताते हुए उन्हें 10 लाख रुपये का लोन देने का प्रस्ताव दिया। इंद्रपाल को उस वक्त पैसों की जरूरत थी, इसलिए वे ठगों की बातों में आ गए।
ठगों ने लोन की प्रक्रिया शुरू करने के नाम पर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया। पहले फाइल चार्ज, फिर जीएसटी और बाद में टैक्स के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 1,48,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित ने बताया कि कुछ पैसे उन्होंने अपने खाते से भेजे और 50 हजार रुपए गांव के ही एक सीएससी सेंटर से डलवाए।
पीड़िता के अनुसार, ठगों ने उनसे संपर्क करने के लिए तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया। जब काफी पैसे देने के बाद भी लोन की राशि नहीं मिली और आरोपितों ने और पैसों की मांग जारी रखी, तब इंद्रपाल को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत आनलाइन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई।
साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Pages:
[1]