Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

डीएमई पर 5 किमी तक विपरीत दिशा में दौड़ाई टाटा पंच, ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर पकड़ा; कार सीज

https://www.jagran.com/_next/image?url=https%3A%2F%2Fwww.jagranimages.com%2Fvideos%2F2026%2F01%2F20%2Fmedia%2Fvideo%2Fthumbnail%2Fezgif-41d3612485fcc3c4-1768882840670-1768883120398-1768883412386.gif&w=3840&q=75



विनीत कुमार, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार टाटा पंच कार को चालक ने विपरीत दिशा में दौड़ा दिया। इसकी सूचना किसी ने ट्रैफिक पुलिस को दी। ट्रैफिक पुलिस ने करीब तीन किमी कार से साथ गाड़ी दौड़ाकर उस लेन पर ट्रैफिक को रोका, तब जाकर कार रुकी। पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार को सीज कर दिया है।

सोमवार सुबह करीब 11 बजे सेक्टर 62 के पास खड़े ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय यादव को सूचना मिली कि डीएमई पर दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन में एक टाटा पंच कार वापस दिल्ली की तरफ तेज रफ्तार से जा रही है। यह कार आइपीईएम निकास बंद होने के कारण डासना की तरफ जाने की बजाय यूपी गेट की तरफ वापस मुड़ गई।

ट्रैफिक कर्मियों ने यूपी गेट से गाजियाबाद की तरफ कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुकवाया। इसके बाद कार ड्राइवर को रोका गया। कार में दो लोग सवार थे। चालक दिल्ली के सुलेमान नगर निवासी लकी पटेल ने बताया कि उन्हें विजयनगर के पास डीएमई से बाहर निकलना था लेकिन कट बंद होने की वजह से जगह नहीं मिली। इसलिए वह वापस दिल्ली की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में RTE के तहत 13 हजार सीटों पर दाखिले के लिए दो फरवरी से होंगे आवेदन
Pages: [1]
View full version: डीएमई पर 5 किमी तक विपरीत दिशा में दौड़ाई टाटा पंच, ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर पकड़ा; कार सीज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com