बेटा न होने पर शराब के नशे में लेखपाल ने पत्नी को पीटा, तीन बेटियों संग घर से निकाला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/woman-demo-picture-1768877018715.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मथुरा। बेटा नहीं होने की नाराजगी में लेखपाल पति पर शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन बेटियों के साथ उन्होंने पत्नी को घर से निकाल दिया है। पीड़िता के प्रार्थना-पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पति व ससुर के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा
कोतवाली क्षेत्र के बनखंडी डैंपियर पार्क निवासी पीड़िता हेमा ने बताया कि उनके पति बबलू सैनी तहसील महावन में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। 13 जनवरी की रात 11 बजे पति बबलू सैनी और ससुर कुंवरपाल सैनी शराब के नशे में घर आए और आते ही उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी।
लेखपाल पति महावन तहसील में है तैनात, पुलिस ने शुरू की जांच
आरोप है कि उनको घर से निकालने की धमकी देते हुए कहा कि तीन बेटियों को जन्म दिया है। उन्हें वंश चलाने के लिए बेटा चाहिए। इसलिए अब वे दूसरी शादी करेंगे। विरोध करने पर उसे रोजाना मारने, आग लगाकर जलाने या फांसी लगाकर मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले दोनों फरार हो चुके थे।
महिला का आरोप है कि लेखपाल पति अपने पद की धौंस दिखाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता है। कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
Pages:
[1]