Magh Purnima 2026 Date: 1 या 2 फरवरी, किस दिन है माघ पूर्णिमा? यहां पढ़ें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/magh-purnima-2026-1768817576249.webpMagh Purnima 2026: माघ पूर्णिमा के दिन क्या करें? (Image Source: AI-Generated)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माघ पूर्णिमा के दिन \“कल्पवास\“ का समापन होता है। इसी दिन श्रद्धालु स्नान के साथ व्रत को विधिपूर्वक पूरा करते हैं। इस दिन दान करने का विशेष महत्त्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2026) के अवसर पर स्नान, ध्यान, तिल और कंबल का दान करने से साधक को मानसिक शांति मिलती है और सभी पापों से छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन क्या रहेगा शुभ मुहूर्त।
माघ पूर्णिमा 2026 डेट और शुभ मुहूर्त (Magh Purnima 2026 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा का पर्व 01 फरवरी (Kab Hai Magh Purnima 2026) को मनाया जाएगा।
माघ पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत- 01 फरवरी को सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर
माघ पूर्णिमा की तिथि का समापन- 02 फरवरी को देर रात 03 बजकर 38 मिनट पर
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/19/template/image/_Magh-Purnima-2026-1768817740745.jpg
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- 05 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 17 मिनट पर
अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट पर
गोधूलि मुहूर्त- शाम 05 बजकर 58 मिनट से 06 बजकर 24 मिनट पर
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 23 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट पर
आर्थिक तंगी होगी दूर
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को पीले कपड़े में हल्दी की 7 गांठें बांधकर अर्पित करें। कुछ समय के बाद इसे तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी की समस्या से मुक्ति मिलती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
घर में लक्ष्मी के आगमन के लिए माघ पूर्णिमा की शाम को तुलसी के पौधे के पास देसी घी का दीपक जलाएं। इसके बाद पौधे की 7 या 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और परिवार के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
सूर्य देव को दें अर्घ्य
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद लोटे में जल, लाल चंदन और लाल फूल डालकर सूर्य देव को विधिपूर्वक को अर्घ्य दें। इस दौरान सूर्य देव के मंत्रों का जप करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और कारोबार में सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें- Ekadashi 2026 Date: फरवरी में कब-कब है एकादशी? यहां पता करें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ें- Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी के दिन शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें, धन-दौलत में होगी अपार वृद्धि
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
Pages:
[1]