नगला कली में 88.44 लाख से सड़कों और नालियों का होगा कायाकल्प, बदल जाएगी इलाके की तस्वीर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/prayagraj-nagar-panchayat-village-1768854561642.webpजागरण संवाददाता, आगरा। महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रयास से नगला कली क्षेत्र के ग्रामीणों को जर्जर सड़क और जलभराव की समस्या से शीघ्र राहत मिलेगी।
क्षेत्र में 88.44 लाख की लागत से होने वाले नाली व सीसी सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास मंत्री पुत्र अभिनव मौर्या ने किया। बताया गया कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत गांव कहरई में नगला कली रोड पर गोपाल वाटिका से नगला ताराचंद्र तक और चंद्रा निवास से धनीराम तक सड़क निर्माण होगा।
रजरई में नगला कली संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत नाली व सीसी मार्ग का निर्माण होगा। तीनों कार्यों की कुल लागत 88.44 लाख रुपये है।
मौके पर रामदत्त उपाध्याय, गंगाप्रसाद उपाध्याय, रामवीर तिवारी, मदन गोपाल उपाध्याय, भोला उपाध्याय, रवि प्रधान, राकेश ठेकेदार, लोकेंद्र उपाध्याय, विशाल ठेकेदार, ब्रजमोहन उपाध्याय, पंकज कटारा, सियाराम रावत, पंकज रावत, गोपाल पंडित मौजूद रहे।
Pages:
[1]