cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आगाज आज से, 21 टीमों के एक हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Khelo-India-winter-games--1768844820000.webp



राज्य ब्यूरो, जागरण जम्मू: लद्दाख में छह दिवसीय खेलो इंडिया विंटर गेम्स का मंगलवार को लेह से आगाज होगा। इस प्रतियोगिता में देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एक हजार के करीब खिलाड़ी, एथलीट कोच और तकनीकी अधिकारी, आइस हॉकी, आइस स्केटिंग, फिगर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता लेह के नवांग दोर्जे स्टोबदान स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में मंगलवार की सुबह 11 बजे खेलो इंडिया विंटर गेम्स का शुभारंभ करेंगे। लेह में यह गेम्स 26 जनवरी तक चलेंगे। इन गेम्स में हरियाणा के दल में सबसे अधिक 62 खिलाड़ी हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के दल में 55 व मेजबान लद्दाख के दल से 52 एथलीट शामिल हैं।
17 गोल्ड मेडल के लिए युवा दिखाएंगे दम

खेलों इंडिया विंटर गेम्स के लद्दाख चरण में 17 स्वर्ण पदकों के लिए युवा खिलाड़ी दम दिखाएंगे। इनमें से 15 पदक आइस स्केटिंग के लिए हैं। पहले दिन लद्दाख स्काउंट्स रेजीमेंटल रिंक व जमे हुए गुपुख पांड पर मुकाबले खेले जाएंगे। सोमवार को उपराज्यपाल गुप्ता ने उक्त तीनों स्थलों का दौरा कर खेल प्रतियोगिताओं को कामयाब बनाने के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। बर्फ पर खेले जाने वाले स्केटिंग व आइस हॉकी में 472 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
फिगर स्केटिंग को मिली जगह

इस वर्ष का नया आकर्षण ओलंपिक स्पर्धा फिगर स्केटिंग का खेलो इंडिया विंटर गेम्स में शामिल होना है। पिछले वर्ष लद्दाख में खेला इंडिया विंटर गेम्स के पहले चरण में मेजबान लद्दाख ने 13 में से चार स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उसके बाद तमिलनाडु व महाराष्ट्र क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार भी लद्दाख की टीम खेलो इंडिया विंटर गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। छठी खेलो इंडिया विंटर गेम्स लेह में 11,562 फुट की ऊंचाई पर हो रही है। आइस हॉकी प्रतियोगिता में सेना, आईटीबीपी, हिमाचल प्रदेश व लद्दाख की टीमों में कड़ी टक्कर होना तय है।
Pages: [1]
View full version: लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आगाज आज से, 21 टीमों के एक हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com