जेईई मेन प्रथम चरण की परीक्षाएं कल से शुरू, कई छात्रों की बदली परीक्षा तिथियां, एनटीए पर सवाल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/jee-main-1768861213261.webpजागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जेईई मेन प्रथम चरण की परीक्षाएं 21 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड होने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा का केंद्र एनएच 33 स्थित आयन डिजिटल व रामकृष्ण इंफोटेक को बनाया गया है।
कुल मिलाकर शहर से 6 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। इसके बाद कई विद्यार्थी ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनकी परीक्षाएं सिटी इंटीमेशन स्लिप में 21 से 24 जनवरी के मध्य थी, जब इन विद्यार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू किया तो एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ।
अब दी गई सूचना के अनुसार उनकी परीक्षाएं 28 व 29 को होने के कारण एडमिट कार्ड बाद में जारी होने की जानकारी मिली। ऐसे में ये छात्र बिना किसी सूचना के परीक्षा तिथि बदलने के कारण असमंजस में हैं। इस संबंध में एनटीए की ओर से कोई जानकारी भी जारी नहीं की गई है, जिससे विद्यार्थी बड़े असमंजस में आ गए हैं।
एनटीए की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) प्रथम चरण-1 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2026 को आयोजित कराई जाएगी। जेईई मेन की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 जनवरी को दो पाली में आयोजित कराई जाएगी, जबकि 29 जनवरी को यह परीक्षा एक पाली में संचालित की जाएगी।
परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दाेपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। जेईई मेंस 2026 में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे। कुल 75 प्रश्न होंगे। इसमें भौतिकी, रसायन व गणित से 25-25 प्रश्न होंगे। कुल परीक्षा 300 अंक की होगी।
Pages:
[1]