deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

जेईई मेन जनवरी 2026 सत्र की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू, जानें महत्वपूर्ण नियम और प्रवेश प्रक्रिया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/nta-1768858109125.webp

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। पेपर-1 (बीई-बीटेक) की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी।

वहीं 29 जनवरी को पेपर टू (बीआर्क व बी प्लानिंग) की परीक्षा होगी। जेईई-मेन 2026 जनवरी सेशन की परीक्षा 21 से 29 जनवरी के बीच होनी है। इस साल के लिए 14.10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

बिहार से 62 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। 21 से 28 जनवरी के बीच पांच दिनों में 10 शिफ्ट में बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा होगी और 29 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा होगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र के साथ मूल आइडी प्रुफ, ट्रांसपेरेंट बालपेन, पानी की बोतल, आवेदन में लगाया गया फोटो एवं सेल्फ डिक्लेरेशन साथ में लेकर जाएंगे। विद्यार्थी दिए हुए रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचने की कोशिश करेंगे।
कई परीक्षार्थियों की परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव

जेइइ-मेन जनवरी सेशन 21 जनवरी से शुरू हो रही है, जिनकी परीक्षा 21 से 24 जनवरी के बीच है, उनके प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद कई विद्यार्थी ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनकी परीक्षाएं सिटी इंटीमेशन स्लिप में 21 से 24 जनवरी के बीच थी, जब इन विद्यार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू किया तो एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ।

सूचना के अनुरूप उनकी परीक्षाएं 28 व 29 को होने के कारण एडमिट कार्ड बाद में जारी होने की जानकारी मिली। ऐसे में ये विद्यार्थी बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा तिथि बदलने के कारण असमंजस में हैं, कि उनकी परीक्षाएं क्या सही में स्थगित हो गई हैं या फिर वेबसाइट में कोई तकनीकी समस्या है।
11 शहरों में परीक्षा

इस बार बिहार के 11 शहरों में 32 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास में केंद्र बनाए गए हैं। अभी 21 से 24 जनवरी तक होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किया गया है। इसके बाद 28 व 29 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा।
मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं

परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित किया जाएगा। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बाएं हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे। विद्यार्थियों को आइडी प्रुफ की फोटोकापी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से एंट्री नहीं दी जाएगी।

विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी। विद्यार्थियों को रफ शीट उपलब्ध कराई जाएगी, जो नाम व रोल नंबर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटाना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनकी रेस्पोंस शीट चेक नहीं की जाएगी। साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा।

शारीरिक दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा साथ ही इन्हें स्क्राइब एनटीए द्वारा ही दिया जाएगा। गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है कि जब भी परीक्षा के दौरान विद्यार्थी बायो ब्रेक के लिए जाता है तो उसकी जांच होगी।

इसमें मेटल डिटेक्टर जांच भी शामिल है। कोई भी विद्यार्थी यदि नकल करते हुए या अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे तीन वर्ष के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।
Pages: [1]
View full version: जेईई मेन जनवरी 2026 सत्र की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू, जानें महत्वपूर्ण नियम और प्रवेश प्रक्रिया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com