cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

भागलपुर : 50 हजार रुपये मिले थे शिक्षक को मारने के लिए, रेलवे अंडरपास के समीप छिपाकर था लोडेड कट्टा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Bhagalpur-Teacher-attacked-accused-arrested-1768860120020.webp

शिक्षक की हत्या का साजिश करने वाले आरोपित गिरफ्तार



संवाद सूत्र, पीरपैंती (भागलपुर)। प्रखंड के एक शिक्षक की हत्या की साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर उपयोग किए जाने के लिए रखे गए लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। एसडीपीओ-टू पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

[*]हथियार सहित दो गिरफ्तार, पुलिस के सामने उगले कई राज
[*]पीरपैंती के खवासपुर और सुंदरपुर के रहने वाले हैं दोनों आरोपित
[*]बसंतपुर रेलवे अंडरपास के समीप झाड़ी में छिपाकर रखा था लोडेड कट्टा


थानाध्यक्ष नीरज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक शिक्षक की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इसकी जानकारी एसएसपी को दी गई। इसके बाद एसडीपीओ-टू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम ने दोनों आरोपितों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ-टू ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित ने पूछताछ में अपनी साजिश का खुलासा किया है। दोनों की निशानदेही पर छापेमारी कर बसंतपुर रेलवे अंडरपास के समीप झाड़ी में छिपाकर रखे एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि आपसी विवाद के कारण एक व्यक्ति ने शिक्षक की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी।
दोनों आरोपित तीन दिनों से कर रहा था शिक्षक की रेकी

तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन और प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश को विफल कर दिया गया। मामले में तीसरे आरोपित मुख्य साजिशकर्ता की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान खवासपुर के सत्यम कुमार तथा सुंदरपुर के कमल कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी दल में एसडीपीओ-टू के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नीरज कुमार के अलावा दारोगा सुनील कुमार, प्रमोद सिंह एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे। पुलिस के अनुसार मामूली विवाद को लेकर हत्या की साजिश रची गई थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई। पुलिस के अनुसार आरोपित पिछले तीन दिनों से शिक्षक की गतिविधियों की रेकी कर रहे थे। हालांकि पुलिस तकनीकी अनुसंधान जारी कर दी है, बावजूद मोबाइल फोन को भी पुलिस खंगाल रही है जिससे कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया है।
Pages: [1]
View full version: भागलपुर : 50 हजार रुपये मिले थे शिक्षक को मारने के लिए, रेलवे अंडरपास के समीप छिपाकर था लोडेड कट्टा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com