deltin33 Publish time 3 hour(s) ago

मुजफ्फरपुर में सीएण नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियां जोरों पर, जगह-जगह बैरिकेडिंग का किया जा रहा काम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/cm_nitish_kumar-1768857234807.webp

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 23 जनवरी को समृद्धि यात्रा के तहत जिले में आगमन होना है। इसे लेकर सभी स्तरों पर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है।

बाजार समिति में शेड का निर्माण, पंडाल बनाने समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं। एप्रोच पथ को भी दुरुस्त कर दिया गया है। आसपास से अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। जगह-जगह बैरिकेडिंग करने का कार्य भी किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बाजार समिति के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा व्यवसायियों से भी संवाद कर सकते हैं। बाजार समिति परिसर में भवन और दुकानें बनकर तैयार हो चुकी है। इसका उद्घाटन किया जाना है। इसे लेकर वहां पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से आएंगे। इसे लेकर अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर पंचायत स्थित मैदान में हेलीपैड बनाया जा रहा है। वहां से बाजार समिति तक वे सड़क मार्ग से आएंगे। हालांकि अभी इसपर अंतिम मुहर नहीं लगी है। लेकिन प्रशासन अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण करने में जुटा है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। विधि व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती को लेकर शीघ्र ही संयुक्त आदेश जारी किया जाएगा।

कहां-कहां पर इनकी तैनाती रहेगी, इसका आकलन अभी किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से बाजार समिति और इसके आसपास निगरानी की जा रही है। इसी अनुसार विधि और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बिहार में अफसर-जनता संवाद की शुरुआत, सोमवार-शुक्रवार सुनवाई से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान

यह भी पढ़ें- पूर्णिया : फरवरी में सिर पर बंधना था सेहरा, खुद ओढ़ ली कफन, क्या वजह बनी कि देनी पड़ गई जान
Pages: [1]
View full version: मुजफ्फरपुर में सीएण नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियां जोरों पर, जगह-जगह बैरिकेडिंग का किया जा रहा काम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com