deltin33 Publish time 3 hour(s) ago

Delhi Crime: हत्या करके शव को पार्क में फेंका, सीसीटीवी में शव को खींचकर ले जाता दिखा संदिग्ध शख्स

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Murder-(10)-1768857659717.webp

भारत विहार में सोमवार सुबह छठ पूजा पार्क में एक युवक का लहूलुहान शव मिला।



जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका नार्थ थाना इलाके में ककरौला स्थित भारत विहार में सोमवार सुबह छठ पूजा पार्क में एक युवक का लहूलुहान शव मिला है। शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को घसीटकर पार्क में फेंक दिया गया। पुलिस को मिले फुटेज में एक संदिग्ध शख्स तड़के अंधेरे में शव को ठिकाने लगाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को पार्क में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जब टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो सुबह करीब 4:40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मृतक को घसीटते हुए पार्क के भीतर ले जाता हुआ दिखा। पुलिस के अनुसार, हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए युवक के चेहरे और गर्दन पर नुकीले व भारी हथियार से बेरहमी से वार किए हैं। मौके पर पहुंची क्राइम और एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए हैं। पार्क की दीवार के बाहर एक लावारिस जैकेट भी मिली है, जिसे जांच के दायरे में लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात तड़के 4 से 5 बजे के बीच की है। घटना से कुछ देर पहले पीड़ित का किसी व्यक्ति से झगड़ा होने की बात भी सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग नजर आ रहे हैं, जिससे अंदेशा है कि इस वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। मृतक के सिर पर किसी भारी चीज या ईंट से भी हमला किया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस दिल्ली और आसपास के इलाकों के सभी थानों में गुमशुदगी के रिकार्ड खंगाल रही है ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय लोगों से भी युवक के हुलिए को लेकर पूछताछ की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई विशेष टीमें बना दी गई हैं। ये टीमें पार्क के एंट्री और एग्जिट रूट के कैमरों की बारीकी से जांच कर रही हैं ताकि यह पता चल सके कि आरोपी शव फेंकने के बाद किस रास्ते से फरार हुए। पुलिस तकनीकी और मानवीय खुफिया तंत्र का सहारा ले रही है।
Pages: [1]
View full version: Delhi Crime: हत्या करके शव को पार्क में फेंका, सीसीटीवी में शव को खींचकर ले जाता दिखा संदिग्ध शख्स

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com