cy520520 Publish time 3 hour(s) ago

पूर्णिया : किसानों की फार्मर रजिस्ट्री जल्द कराएं, डीएम ने कहा त्रुटिरहित हो सभी कार्य

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Purnea-Get-the-farmers-registry-completed-soon-1768856609172.webp

पूर्णिया में जिलाधिकारी ने की बैठक।



जागरण संवाददाता, पूर्णिया। कृषि विभाग किसानों की त्रुटि रहित फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें। इसमें कोई भी योग्य किसान छुटे नहीं, इसका खास ध्यान रखें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिया है। बैठक में डीएम ने किसानों के फार्मर रजिस्ट्री कार्ड निर्माण में तेजी लाने के साथ-साथ विकास से जुड़ी सभी लंबित योजनाओं का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया है। बैठक में डीएम ने पटना से प्रेषित महत्वपूर्ण पत्रों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति, राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कृषि विभाग, खेल विभाग,गृह विभाग,शिक्षा विभाग, माननीय न्यायालय से संबंधित मामलें तथा विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण पत्रों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति तथा फार्मर रजिस्ट्री कैंप की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को सभी मामलों का निष्पादन तय समय सीमा के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
न्यायालय के मामलों का त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि किसानों के लिए प्रखंडों में 21 जनवरी तक संचालित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में कोई भी योग्य कृषक छुटे नहीं। उन्होंने डीएओ किसानों का त्रुटि रहित फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। वहीं महत्वपूर्ण पत्रों तथा न्यायालय के मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर ससमय करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बैठक में डीडीसी अंजनि कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व रवि राकेश,अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार, अपर समाहर्ता सीलिंग रामेश्वर राम, जिला लोक शिकायत निवारण श्री जयचंद यादव एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी और अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारी का निर्देश

गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा के दौरान डीएम ने समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था, झंडातोलन एवं राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय ध्वज की सलामी, संबंधित विभागों द्वारा झांकियां की प्रस्तुति,समारोह स्थल से संबंधित व्यवस्थाओं की देख-रेख एवं उसका पर्यवेक्षण,भीड़ तंत्र पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था,शहर की साफ सफाई, महापुरुषों के प्रतिमाओं का रंग रोगन, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, महादलित टोलों में झंडा तोलन, मार्च पास्ट एवं झांकियां की प्रस्तुतीकरण आदि कार्य को बेहतर ढ़ंग से समय पर तैयारी करने का निर्देश दिया।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की ली जानकारी


उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।जिसमें जिला शस्त्र पुलिस,गृह रक्षा वाहिनी,अग्निशाम दस्ता,एनसीसी बालक एवं स्काउट एंड गाइड की प्लाटुन पैरेड में भाग लेंगे। गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पूर्णिया, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका, उत्पाद विभाग,जिला योजना कार्यालय एवं कृषि विभाग द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का थीम आधारित झांकियां निकाली जाएगी।उक्त अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को ससमय अस्पताल पहुंचा कर उनका जान बचाने वाले गुड सैमेटेरियन को सम्मानित किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: पूर्णिया : किसानों की फार्मर रजिस्ट्री जल्द कराएं, डीएम ने कहा त्रुटिरहित हो सभी कार्य

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com