deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के काफिले की कार ऑटो रिक्शा से टकराई, दो घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Akshay-Kumar-Convay-Car-Accident-1768851150956.webp

मुंबई में अक्षय कुमार के काफिले की कार का एक्सीडेंट।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में सोमवार शाम बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार का एक ऑटो रिक्शा से टकराने के बाद एक्सीडेंट हो गया, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा एक्टर के जुहू स्थित घर के पास हुआ। हालांकि, जब यह हादसा हुआ तब अक्षय कुमार कार में मौजूद नहीं थे। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार को सड़क से हटा दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्टर और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना मुंबई एयरपोर्ट से अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह अक्षय कुमार के काफिले की एक गाड़ी से टकरा गया।
रात 9 बजे हुई घटना

यह घटना सोमवार रात करीब 9 बजे हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुमार की गाड़ी सड़क पर पलटी हुई दिख रही है और अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। जो लोग घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: Spain Train Accident: स्पेन में दो ट्रेनों में क्यों हुई भीषण टक्कर? जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Pages: [1]
View full version: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के काफिले की कार ऑटो रिक्शा से टकराई, दो घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com