cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

देहरादून में सेना के जवान से ठगी, प्लॉट दिलाने के नाम पर जालसाज ने आठ लाख रुपये ऐंठे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/scam-cyber-crime-fraud-1768853746120.webp



जागरण संवाददाता, देहरादून। जमीन दिलाने का झांसा देकर एक आरोपित ने सेना के जवान से आठ लाख रुपये की ठगी कर दी। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में सचिन रावत निवासी ग्राम कीर्तिखाल पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि वह सेना में हैं और उनकी ड्यूटी छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में है।

रुपये जोड़कर उन्होंने देहरादून में प्लाट खरीदने की योजना बनाई। जिसके लिए उन्होंने प्रापर्टी डीलर शिवानिश रावत निवासी बडोवाला, आरकेडिया ग्रांट से संपर्क किया। शिवानिश रावत ने विश्वास दिलाया कि वह एक प्लाट 25.53 लाख में बिकवा रहा है, जिसका भूस्वामी आर्मी में है।

जब वह छुट्टी आएगा तो तब वह जमीन की बात करेगा। शिवानिश रावत ने बहला फुसलाकर बयाने के रूप में उनसे 20.51 लाख रुपये ले लिए। धनराशि देने के बाद जब शिवानिश रावत पर रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया गया तो वह यह कहकर टालने लगा कि भूस्वामी को छुट्टी नहीं मिल रही है।

शिवानिश रावत पर शक होने पर जब जमीन के कागज की जांच सब रजिस्ट्रार आफिस में कराई तो पता चला कि वह जमीन किसी और के नाम पर दर्ज है।

पीड़ित ने बताया कि शिवानिश रावत को जब पुलिस के पास जाकर शिकायत करने की बात कही, तब उसने दो लाख रुपये वापिस कर दिए और जल्द ही बकाया 18.51 लाख रुपये लौटाने की बात कही।

जब उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो तब शिवानिश रावत ने 10.50 लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन शेष आठ लाख रुपये अभी तक नहीं दिए। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Pages: [1]
View full version: देहरादून में सेना के जवान से ठगी, प्लॉट दिलाने के नाम पर जालसाज ने आठ लाख रुपये ऐंठे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com