deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

गुवाहाटी और कोलकाता के बीच जल्द चलेगी पहली व ...


गुवाहाटी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इंडियन रेलवे बहुत जल्द गुवाहाटी और कोलकाता के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। यह लंबी दूरी की, रात भर की रेल यात्रा में एक बड़ा कदम होगा और नॉर्थईस्ट क्षेत्र और पूर्वी भारत के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।   
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि नई पीढ़ी की यह ट्रेन 16 कोच के रेक के साथ चलेगी, जिसमें कुल 823 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। उन्होंने बताया कि इसमें 11 एसी 3-टियर कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच शामिल हैं, जो अलग-अलग यात्री सेगमेंट के लिए आरामदायक यात्रा के विकल्प देते हैं।




अधिकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए कुशन वाले बर्थ, बेहतर राइड कम्फर्ट के लिए एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम, शोर कम करने की टेक्नोलॉजी, वेस्टिब्यूल के साथ ऑटोमैटिक दरवाज़े और एक आधुनिक पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम होगा।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान, आधुनिक शौचालय और एडवांस्ड डिसइंफेक्शन टेक्नोलॉजी स्वच्छता, पहुंच और ट्रेन के अंदर आराम को और बेहतर बनाएगी। सुरक्षा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की एक खास पहचान बनी हुई है।




सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन में कवच ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी पैसेंजर टॉक-बैक यूनिट और एडवांस्ड कंट्रोल वाला एक अत्याधुनिक ड्राइवर केबिन होगा।
इसका एयरोडायनामिक बाहरी हिस्सा और परिष्कृत इंटीरियर स्वदेशी रेल इंजीनियरिंग और डिजाइन में नवीनतम उपलब्धियों को दिखाते हैं। शर्मा ने बताया कि इस सेवा की शुरुआत से असम और पश्चिम बंगाल के बीच कनेक्टिविटी में काफी सुधार होने की उम्मीद है। मुख्य लाभार्थी जिलों में असम में कामरूप मेट्रोपॉलिटन और बोंगाईगांव और पश्चिम बंगाल में कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, पुरबा बर्धमान, हुगली और हावड़ा शामिल हैं।
यह सेवा क्षेत्रीय गतिशीलता को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यापार, पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी। एनएफआर सीपीआरओ ने कहा कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत भारतीय रेलवे की इनोवेशन, यात्री-केंद्रित सेवाओं और देश के लिए एक आधुनिक, भविष्य के लिए तैयार रेलवे नेटवर्क के विजन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu




Vande BharatAssamWest Bengal










Next Story
Pages: [1]
View full version: गुवाहाटी और कोलकाता के बीच जल्द चलेगी पहली व ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com