deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई नूपुर सेनन-स ...


उदयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुपूर सेनन ने शनिवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी कर ली। यह शादी राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में बेहद निजी अंदाज में हुई, जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। नुपूर और स्टेबिन ने पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से विवाह किया, जिसकी इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।


क्रिश्चियन वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें वायरल




नुपूर और स्टेबिन की क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें उनके वेडिंग प्लानर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शादी के खास मौके पर नुपूर व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं, जबकि स्टेबिन बेन क्लासिक सूट में दिखे। इस सेरेमनी में नुपूर की बहन और बॉलीवुड स्टार कृति सेनन भी मौजूद रहीं। कृति ने ब्लू लॉन्ग ड्रेस पहनी थी और वह अपनी बहन की खुशी में पूरी तरह शामिल दिखीं। इस खास मौके पर कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया भी नजर आए। कबीर ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।






कॉकटेल, संगीत और कव्वाली नाइट ने बढ़ाई शान
क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नुपूर और स्टेबिन ने मेहमानों के लिए कॉकटेल पार्टी और संगीत नाइट का आयोजन किया। इसके बाद एक खास कव्वाली नाइट भी रखी गई, जिसमें मशहूर ‘सागर वाली कव्वाली’ की शानदार परफॉर्मेंस हुई। इस दौरान माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा नजर आया। शादी में कई सेलेब्रिटी गेस्ट्स भी शामिल हुए। एक्ट्रेस मौनी रॉय और दिशा पाटनी ने भी नुपूर सेनन की शादी में शिरकत की। मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जहां दिशा पाटनी ब्लू ड्रेस में नजर आईं, वहीं मौनी रॉय स्काई ब्लू लॉन्ग ड्रेस में क्रिश्चियन वेडिंग अटेंड करती दिखीं।






आज हिंदू रीति-रिवाजों से भी हो सकती है शादी
नुपूर सेनन के करीबी सूत्रों के हवाले से कुछ दिनों पहले यह जानकारी सामने आई थी कि 11 जनवरी को उदयपुर में शादी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि क्रिश्चियन वेडिंग के बाद आज नुपूर और स्टेबिन हिंदू रीति-रिवाजों से भी विवाह कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी के बाद यह कपल 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करेगा, जिसमें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।






संगीत सेरेमनी में कृति सेनन की खास परफॉर्मेंस
नुपूर और स्टेबिन की शादी की रस्में उदयपुर के लग्जरी रैफल्स होटल में चल रही हैं। 7 जनवरी को कृति सेनन अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंची थीं। इसके बाद 8 जनवरी को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान नुपूर ने ‘सजना जी वारी वारी’ गाने पर परफॉर्म कर सबका दिल जीत लिया। वहीं, कृति सेनन ने भी कई गानों पर डांस करते हुए अपनी बहन के लिए खास परफॉर्मेंस दी।










रिश्ते और करियर की झलक

गौरतलब है कि साल 2024 में स्टेबिन बेन ने नुपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि नुपूर के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और मजबूत है और उन्होंने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया है।


नुपूर सेनन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे। इसके बाद 2021 में ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ में भी दोनों साथ दिखे। नुपूर ने तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा और उसी साल उनका शो ‘पॉप कौन?’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ। साल 2026 में वह हिंदी फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, स्टेबिन बेन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और साल 2018 से लगातार एक्टिव हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg?type=1&v=2
Editorial Team




nupur sanon stebin ben weddingNupur SanonStebin Benwedding according to Christian customsKriti SanonKabir Singh Bahia










Next Story
Pages: [1]
View full version: क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई नूपुर सेनन-स ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com