cy520520 Publish time The day before yesterday 23:56

राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर बड़ा अपडेट, हर हाल में इस तारीख तक करा लें KYC; वरना निरस्त हो जाएगा कार्ड

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/Ration-Card-1768070816867.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, देहरादून। राशन कार्ड उपभोक्ताओं को 15 जनवरी तक हरहाल में ई केवाइसी करानी होगी। लापरवाही बरतने पर उपभोक्ताओं का राशन कार्ड स्वयं ही निरस्त हो जाएगा। इसके साथ ही आयुष्मान योजना से भी बाहर होना पड़ेगा।

वजह है कि आयुष्मान योजना की साइट पर ई केवाइसी वाले राशन कार्ड को वैध माना जा रहा है। जिन कार्ड धारकों की केवाइसी नहीं कराई है। उनको पात्रता की श्रेणी से बाहर किया जाएगा।

दरअसल, सरकारी योजना का लाभ ले रहे अपात्रों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने राशन कार्ड की ई केवाइसी अनिवार्य कर दी है। देहरादून जिले में 80 प्रतिशत कार्ड धारक ई केवाइसी करा चुके हैं। जबकि 20 प्रतिशत कार्ड धारकों की केवाइसी करानी रह गई है।

इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। उसके बाद राशन कार्ड स्वयं ही निरस्त होने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा आयुष्मान योजना से भी बाहर होना पड़ेगा। वजह है कि आयुष्मान योजना में शामिल होने के लिए राशन कार्ड प्रमुख दस्तावेज है।

देहरादून जिले में राष्ट्रीय खाद्य योजना, अंत्योदय, राज्य खाद्य योजना के 3.75 लाख राशन कार्ड हैं। इन राशन कार्डों की यूनिट तकरीबन 15 लाख हैं। डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया अंतिम तिथि तक राशन कार्ड की ई केवाइसी न कराने पर योजना की पात्रता से बाहर होना पडे़गा।

राशन कार्ड के साथ ही आयुष्मान योजना से भी वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की निर्धारित तिथि तक ई केवाइसी अनिवार्य रूप से किया जाए। जिससे उपभोक्ता दोनों योजना की पात्रता में बने रहे।

यह भी पढ़ें- गजब! महंगी कार व बंगले वाले भी ले रहे थे सरकारी राशन, 2500 से ज्यादा परिवार के Ration Card किए निरस्त

यह भी पढ़ें- मंत्री जी ध्यान दें ! फरीदाबाद में बांटने की बजाय बिक रहा है सरकारी राशन, अधिकारियों को नहीं दिखती गड़बड़ी
Pages: [1]
View full version: राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर बड़ा अपडेट, हर हाल में इस तारीख तक करा लें KYC; वरना निरस्त हो जाएगा कार्ड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com