आनंद विहार बस अड्डे के सामने अवैध पार्किंग से लगता है जाम, दुर्घटनाओं का भी खतरा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/Anand-1768070109853.jpgअवैध पार्किंग और अनधिकृत ऑटो स्टैंड वाहन चालकों के लिए समस्या।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल आनंद विहार बस अड्डा के सामने यूपी रोडवेज की बसों की अवैध पार्किंग और अनधिकृत ऑटो स्टैंड वाहन चालकों के लिए समस्या बन गए हैं। सड़क पर ही बसों की कतारें लगने से मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में हालात और भी खराब हो जाते हैं। उस समय सैकड़ो वाहनचालकों को जाम से जूझना पड़ता है।
दरअसल, आनंद विहार से यूपी के विभिन्न शहरों को जाने वाली यूपी रोडवेज की बसों के चालक सवारी भरने के लिए सड़क पर ही खड़े हो जाते हैं। कई बस चालक बस अड्डे के बाहर ही सवारी उतारने भी लगते हैं। ऐसे में यहां बसों की लंबी कतार लग जाती है।
जाम में फंसने वाले लोगों ने बताया कि कई यूपी रोडवेज बसें निर्धारित स्टैंड के भीतर खड़ी होने के बजाय सड़क किनारे ही खड़ी कर दी जाती हैं। वहीं बस से आने वाली सवारियों को बैठाने के लिए यहां आटो चालक भी आटो लेकर खड़े हो जाते हैं, इससे हालात और खराब हो जाते है। यातायात की रफ्तार बेहद धीमी हो जाती है। कई बार तो एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन सेवा वाहन भी फंस जाते हैं।
पुलिस तो होती है लेकिन वाहनों को नहीं हटवाती
वाहनचालकों ने बताया कि कौशांबी की ओर जाने वाली सड़क के पास पुलिसकर्मी मौजूद तो होते हैं लेकिन वे वाहनों को हटवाने के बजाए चालान के लिए फोटो खींचने में लगे होते हैं। लोगों का आरोप है कि वहां खड़े निजी वाहनों के तो चालान काटे जाते हैं लेकिन रोडवेज की बसों और आटो चालकों पर कार्रवाई नहीं होती।
क्या कहते हैं अधिकारी
बस अड्डे के बाहर सड़क पर अवैध रूप से बस खड़े करने वालों के चालान किए जाते हैं। यातायात पुलिस ने अड्डे के बाहर नो पार्किंग के बोर्ड भी लगाए हुए हैं। बस चालकों को जागरूक भी किया जाता है कि वह अड्डे के अंदर ही वाहन खड़ा करें। - सतीश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक ईस्ट रेंज
Pages:
[1]