बिजनौर में सेवानिवृत्त शिक्षिका को डिजिटल अरेस्ट कर 29 लाख की ठगी, तीन जालसाज गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/accused-arrested-1768069775038.jpgजागरण संवाददाता, बिजनौर। नजीबाबाद सेवानिवृत शिक्षिका को डिजिटल अरेस्ट का दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में 29 लाख रुपये की आनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 29 हजार 600 रुपये बरामद किए हैं। आरोपित कासगंज, दिल्ली और हरिद्वार का रहने वाला है। सरगना की तलाश की जा रही है।
31 दिसंबर 2025 को नजीबाबाद के मुहल्ला हवेलीतलां निवासी सेवानिवृत शिक्षिका तोजीहा सुल्ताना ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि वीडियो काल करने वालों ने खुद को टेलीकाम कंपनी व सीबीआई का अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। 26 से 31 दिसंबर तक आनलाइन माध्यम से करीब 29 लाख रुपये ठग लिए थे। वीडियो काल कंबोडिया से की गई थी।
गाजियाबाद और मुंबई के बैंक खातों में पैसा गया था। पुलिस ने इस प्रकरण में हरिद्वार के गांव दुर्गागढ़ निवासी अनिल कुमार, दिलशाद कालोनी, झिलमिल थाना, दिलशाद गार्डन जिला पूर्वी दिल्ली निवासी आफताब आलम और जिला कासगंज के थाना पटियाली क्षेत्र के गांव नगला चक निवासी हरिओम वर्मा को गिरफ्तार किया है।
उनके दो साथी दिल्ली निवासी जसपाल सिंह रावत और इमरान निवासी अज्ञात फरार हैं। गिरफ्तार आरोपितों के पास से तीन मोबाइल, छह फर्जी आधार कार्ड और एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ हुआ है। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर बैंक में खुलवाते थे खाते
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपितों ने गाजियाबाद में जसपाल और इमरान ने मुलाकात की। दोनों ने एक करोड़ रुपये के लिए किसी कंपनी के खाते की व्यवस्था करने का प्लान बनाया।
आफताब की मदद से जसपाल को मालिक दर्शाते हुए गोल्डन रियल स्टेट सोल्यूशन एंड डेवलपर नाम से फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराई। इसके बाद गाजियाबाद के शिवालिक बैंक में अनिल के साथ संयुक्त खाता खुलवा दिया। इसकी एवज में 60 हजार रुपये मिले। अभी तक पुलिस सरगना इमरान तक नहीं पहुंच पाई है।
बाल अपचारी समेत चार आरोपित गिरफ्तार
नगीना: नगीना थानाध्यक्ष अवनीत मान ने बताया कि मंडी मौलगंज में मुहल्ला मानकचंद निवासी मनोज पुत्र जितेंद्र कुमार की जूतों की दुकान है। तीन दिन पहले गल्ले से 70 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने शनिवार को मुहल्ला जोशियान निवासीगण अभिषेक उर्फ लब्बू पुत्र रविंद्र व लक्ष्य पुत्र कुलदीप जोश, अंकित पुत्र फूल सिंह निवासी व मेघराज उर्फ छोटे निवासी गांव फतेहपुर थाना नगीना और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से जूता व्यापारी के यहां से चोरी किए गए 57 हजार रुपये बाइक बरामद की है।
Pages:
[1]